“1.90 लाख के साथ पकड़ाया वार्ड पार्षद रवि राउत

निकाय चुनाव को लेकर रोहिणी में लगी थी चेकिंग जसीडीह : निकाय चुनाव को लेकर रोहिणी में परमेश्वर चौक के समीप जसीडीह पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान जोनल चेयरमैन की बोर्ड लगी एक सफारी गाड़ी (जेएच 15 इ 5556) पहुंची. जांच के क्रम में उक्त सफारी गाड़ी पर सवार देवघर नगर निगम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2018 5:33 AM

निकाय चुनाव को लेकर रोहिणी में लगी थी चेकिंग

जसीडीह : निकाय चुनाव को लेकर रोहिणी में परमेश्वर चौक के समीप जसीडीह पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान जोनल चेयरमैन की बोर्ड लगी एक सफारी गाड़ी (जेएच 15 इ 5556) पहुंची. जांच के क्रम में उक्त सफारी गाड़ी पर सवार देवघर नगर निगम के वार्ड 28 के पार्षद रवि राउत के पास से एक लाख 90 हजार रुपये मिला. रुपयों के बारे में वह स्पष्ट नहीं बता सका तो रुपये व गाड़ी समेत रवि को पुलिस जसीडीह थाना ले गयी. उक्त रकम वह कहां से ला रहा था व कहां ले जा रहा था, इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार देवघर से वार्ड पार्षद रवि देवीपुर की तरफ जा रहे थे. "1.90 लाख के साथ…
इस संबंध में पूछे जाने पर पार्षद रवि ने बताया कि वह मामा घर शंकरपुर जा रहे थे. वहां से वापस आकर उक्त रकम उसे किसी रिश्तेदार को देवघर में ही देना था. चेकिंग अभियान में जसीडीह थाना प्रभारी एसके महतो, एएसआइ रामानंद सिंह व पुलिस बल मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version