बालू से आठ पंचायतों की बदलेगी तस्वीर
पंचायतों को बालू घाट सौंपने की प्रक्रिया बढ़ी देवघर : सरकार ने बालू से प्राप्त पैसे को पूरी तरह पंचायतों के विकास में खर्च करने की योजना बनायी है. खनन विभाग ने पंचायतों को मुफ्त में बालू घाट देने के निर्णय में बदलाव कर अब इसमें एक शुल्क निर्धारित कर दी है, यह पैसापंचायतों में […]
पंचायतों को बालू घाट सौंपने की प्रक्रिया बढ़ी
देवघर : सरकार ने बालू से प्राप्त पैसे को पूरी तरह पंचायतों के विकास में खर्च करने की योजना बनायी है. खनन विभाग ने पंचायतों को मुफ्त में बालू घाट देने के निर्णय में बदलाव कर अब इसमें एक शुल्क निर्धारित कर दी है, यह पैसापंचायतों में ही विकास योजनाओं में खर्च किये जायेंगे.
नये विभागीय निर्देश के अनुसार पंचायत में अब एक सौ सीएफटी बालू उठाव करने पर एक सौ रुपये भुगतान करना होगा. पंचायत स्तर पर मुखिया व पंचायत सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से बालू का चालान जारी किया जायेगा. बालू की खुदाई मजदूरों द्वारा की जायेगी व ट्रैक्टर से ट्रांसपोर्टिंग होगी. बालू की खुदाई में जेसीबी मशीन व ट्रांसपोर्टिंग में ट्रक व हाइवा जैसी गाड़ियाें के प्रयोग पर पूरी तरह रोक रहेगी. बालू किसी भी परिस्थिति में शहर या दूसरे प्रखंड तक नहीं जायेगी. जिस प्रखंड में बालू घाट है, उसी प्रखंड में बालू की आपूर्ति होगी. अगर बालू का उठाव कर बाहर भेजा गया व कॉमर्शियल प्रयोग हुआ तो वाहन मालिक पर कानूनी कार्रवाई होगी.
ग्राम सभा के अनुसार होंगे विकास कार्य: बालू से प्राप्त होने पैसे से पंचायतों के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम होगा. ग्राम सभा की बैठक में फंड के अनुसार योजनाएं तय होगी व कार्य किये जायेंगे. पंचायतीराज विभाग के गाइडलाइन के अनुसार बालू के पैसे को वैसी योजनाओं में खर्च करने के लिए प्राथमिकता दी जानी है, जिससे पंचायतों में आय के स्रोत में वृद्धि किया जा सके. इसमें विवाह भवन, पानी टैंकर समेत अन्य योजनाओं में नाला, चापानल व सड़क जैसी योजनाओं का चयन करना है. इस पैसे से सिंचाई संसाधन जैसी योजनाओं का भी चयन किया जा सकता है, ताकि किसानों सालों भर खेती कर सके.
कौन-कौन घाट होगा पंचायत के अधीन : खनन विभाग ने वैसी नदियों के घाटों को चिह्नित किया गया है, जहां कम मात्रा में बालू है. इसमें मारगोमुंडा प्रखंड के चेतनारी पंचायत स्थित फागो नदी के बरसतिया घाट, करौं प्रखंड के बागडोर नदी में तेतरियाटांड़, अंबा टिल्हा व सगरभंगा घाट. सारवां प्रखंड में अजय नदी में बढ़ैता घाट, डहुआ नदी में डहुआ घाट, कुशमाहा पंचायत स्थित विशनपुर नदी में बैजनाथ घाट, डढ़वा नदी में टाभाघाट है. खनन पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा डीसी को इन घाटों को पंचायतों के हवाले सौंपने के लिए फाइल बढ़ा दी है.