तय रूट से ही निकलेगा रामनवमी जुलूस
डीजे व अश्लील गीत बजाने पर रोक एंबुलेंस व दमकल की गाड़ियां रहेंगी तैनात मधुुपुर : नगर पर्षद कार्यालय सभागार में सोमवार को रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अखाड़ा समितियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीसी ने शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों […]
डीजे व अश्लील गीत बजाने पर रोक
एंबुलेंस व दमकल की गाड़ियां रहेंगी तैनात
मधुुपुर : नगर पर्षद कार्यालय सभागार में सोमवार को रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अखाड़ा समितियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीसी ने शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों की अखाड़ा समितियों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अखाड़ा कमेटी शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकाले. रूट लाइन के अनुसार ही जुलूस निकालें, ताकि विधि-व्यवस्था में किसी प्रकार की परेशानी न हो. किसी भी परिस्थिति में रूट लाइन नहीं बदला जायेगा.
उन्होंने सभी अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष का मोबाइल नंबर प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने जुलूस के दौरान अग्निशमन वाहन व एंबुलेंस को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया.
एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सभी अखाड़ा कमेटी को नोटिस जारी कर डीजे नहीं बजाने की सूचना दें. कहा कि जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार का अश्लील या सांप्रदायिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला गीत नहीं बजाया जायेगा. बैठक में एसडीओ नंद किशोर लाल, प्रशिक्षु आइएएस कर्ण सत्यार्थी, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार, डीपीआरओ रवि कुमार, चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष परमेश्वर लाल गुटगुटिया,
बंसी सिंह, अवनि भूषण, अधीर भैया, श्याम, अरविंद यादव, सचिन रवानी, मो फेकू, गोल्डी खान, मो आरिफ, अजय सिंह समेत अखाड़ा समिति के अध्यक्ष व सदस्य मौजूद थे.