17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजन मिले थाना प्रभारी से, की हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग

देवघर: आजाद परिहस्त के पिता व चाचा शुक्रवार को नगर थाना प्रभारी से मिले. दोनों ने थाना प्रभारी से कहा घटना के सात दिन बीत गये, अब तक एक भी हत्यारोपित गिरफ्तार नहीं हुए. आजाद के पिता व चाचा ने पुत्र के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. इस दौरान थाना प्रभारी ने […]

देवघर: आजाद परिहस्त के पिता व चाचा शुक्रवार को नगर थाना प्रभारी से मिले. दोनों ने थाना प्रभारी से कहा घटना के सात दिन बीत गये, अब तक एक भी हत्यारोपित गिरफ्तार नहीं हुए.

आजाद के पिता व चाचा ने पुत्र के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. इस दौरान थाना प्रभारी ने भी परिजनों से सहयोग की अपील की. थाना प्रभारी ने कहा कोई भी सूचना मिले तो तुरंत शेयर करें. हत्यारोपितों के ठिकानों की जानकारी मिले तो पुलिस को बतायें. तुरंत गिरफ्तारी की जायेगी. पुलिस लगातार आजाद हत्याकांड के आरोपितों पर दबाव बना रही है. ताबड़तोड़ छापेमारी तो जारी है. सभी आरोपित घर छोड़ फरार हैं. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ वारंट भी प्राप्त कर ली है.

अब उनलोगों के खिलाफ इश्तेहार ली जायेगी. वहीं कुर्की वारंट की भी अर्जी कोर्ट में दी जायेगी. जानकारी हो कि पहली मई को अवंतिका गली में हत्यारों ने आजाद परिहस्त पर लगातार 29 बार चाकू से वार कर गंभीर हालत में जख्मी कर दिया था. स्थानीय लोगों द्वारा सदर अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने आजाद को ब्रॉड डेड घोषित कर दिया था. मामले में कन्हैया झा, विजय मठपति, आशीष मिश्र, ऋषभ केसरी व आशीष मिश्र को आरोपित बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें