सदर अस्पताल में कराह रहे हैं डायरिया मरीज
देवघर: पिछले तीन दिनों से सदर अस्पताल में डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. तीन दिनों में अब तक 16 से ज्यादा मरीजों का इलाज हो चुका है. उसमें से कुछ का इलाज अब भी चल रहा है. मरीजों में जैप पांच परिसर में रहने वाली विंदा देवी (55), जमुई जिले के […]
देवघर: पिछले तीन दिनों से सदर अस्पताल में डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. तीन दिनों में अब तक 16 से ज्यादा मरीजों का इलाज हो चुका है. उसमें से कुछ का इलाज अब भी चल रहा है.
मरीजों में जैप पांच परिसर में रहने वाली विंदा देवी (55), जमुई जिले के कठौर-नारंगी निंवासी सीता यादव, बांका जिले के नारायणपुर निवासी अरूण साह, बिलासी की रहने वाली बिना देवी, चितरा के रहने वाले अशोक मंडल, बैजनाथपुर की रहने वाली प्रियंका सिंह, बिलासी की ही प्रीति देवी, मोहनपुर की नेमुआ देवी, मंडल कारा के सुशील रजक, रानो देवी, सुभद्रा देवी, स्नेहा देवी, निकिता, गोल्डी भट्ट(मुंगेर), साहेब बेसरा आदि डायरिया से आक्रांत होकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची हैं. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपाचर कर डायरिया वार्ड में शिफ्ट कर दिया. जहां अब भी कई लोगों का इलाज जारी है.
व्यवस्था है पर देने वाला कोई नहीं
वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों के समुचित इलाज के लिए माइकोसीन, डोटो माइसिन, मेट्रोन, सिपरो, आरएल, एनएस, डीएनएस, ओआरएस का भरपूर स्टॉक रखा गया है.