10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलिंडर से गैस चोरी, ठगे जा रहे उपभोक्ता

कहीं आपको भी तो नहीं मिल रही कम गैस गैस वेंडर व दुकानदार के बीच फिफ्टी-फिफ्टी का धंधा देवघर : देवघर की व्यस्ततम गलियों, चौक-चौराहों व स्टेट हाइवे पर खुलेआम गैस सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में अवैध रूप से रिफिलिंग का गोरखधंधा चल रहा है. इससे रजिस्टर्ड गैस उपभोक्ता ठगे जा रहे हैं. घरेलू गैस […]

कहीं आपको भी तो नहीं मिल रही कम गैस

गैस वेंडर व दुकानदार के बीच फिफ्टी-फिफ्टी का धंधा
देवघर : देवघर की व्यस्ततम गलियों, चौक-चौराहों व स्टेट हाइवे पर खुलेआम गैस सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में अवैध रूप से रिफिलिंग का गोरखधंधा चल रहा है. इससे रजिस्टर्ड गैस उपभोक्ता ठगे जा रहे हैं. घरेलू गैस सिलिंडर से एक से तीन किलो तक गैस निकाल कर लोगों के घरों में पहुंचाया जा रहा है. यह अवैध धंधा गैस वेंडर व छोटे-छोटे गैस दुकानदारों की मिलीभगत से हो रहा है. इस गोरखधंधे की एक वीडियो क्लिपिंग एक पाठक ने प्रभात खबर को उपलब्ध करायी है. जिसमें साफ दिख रहा है कि गैस वेंडर दुकानों में कैसे सिलिंडरों से गैस निकाल रहे हैं.
अवैध रिफलिंग खतरे को दे रहा है आमंत्रण
बीच शहर की गलियों में अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग करने वाले कारोबारी खतरे को खुला आमंत्रण दे रहे हैं. इस कार्य में सहयोगी का किरदार गैस वेंडर निभा रहे हैं. गैस रिफिलिंग के चलते शहरी क्षेत्र में एक-दो हादसे भी हो चुके हैं, बावजूद इसके शहर में गैस सिलिंडर की रिफलिंग का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है.
वेंडरों की मिलीभगत से
होता है गोरखधंधा
गैस एजेंसी के वेंडर अवैध रिफिलिंग के धंधे में मुख्य भूमिका निभाते हैं. इसके लिए कई वेंडरों ने अपनी-अपनी गाड़ियां खरीद ली. हर दिन यह धंधा एजेंसी खुलने के साथ शुरू हो जाता है. वेंडर एजेंसी के गैस गोदाम से घरेलू गैस सिलिंडर लेकर पहले उन दुकानों पर पहुंचते हैं, जहां से अवैध धंधा चलाया जाता है. वीडियो में बरमसिया चौक से कुछ दूरी पर एक गैस चूल्हा रिपेयरिंग दुकान में गैस वेंडर पांच-छह सिलिंडर उतारते हैं. इसके बाद दुकानदार 10 से 20 मिनट में हरेक सिलिंडर से लगभग एक से तीन किलो के बीच गैस खाली कर उसे छोटे सिलिंडरों में भरता है. इसके बाद उसे वापस सील कर दिया जाता है.
सिलिंडर का सील इतनी सफाई से खोला व दोबारा लगाया जाता है, कि लोगों की पकड़ में नहीं आये. कैप लगाकर मोमबत्ती से प्लास्टिक सील को गरम कर चिपका दिया जाता है. इसके बाद दुकानदार सिलिंडर को वापस वेंडर को दे देते हैं और वेंडर उन सिलिंडरों की डिलिवरी गैस उपभोक्ताओं को कर देते हैं. दिन भर में ये वेंडर 12 से 15 सिलिंडर से गैस निकल लेते हैं. इधर, होम डिलिवरी के वक्त वेंडर वेट (वेग) मशीन साथ लेकर नहीं चलते, इससे पता नहीं चलता है कि 14.2 किलो के सिलिंडर में गैस कम या नहीं.
घरेलू गैस सिलिंडर का हो रहा व्यावसायिक उपयोग
घरेलू गैस सिलिंडर का व्यावसायिक उपयोग अवैध है. व्यावसायिक उपयोग के लिए नीले रंग का बड़ा सिलिंडर उपयोग करने का नियम है. बावजूद अधिकतर होटलों जिनमें चाय, नाश्ता, चाट की दुकानें शामिल हैं, उनमें रसोई गैस सिलिंडरों का उपयोग करते देखा जा सकता है. वहीं धार्मिक आयोजन हो या शादी विवाह या अन्य कोई कार्यक्रम इन कार्यक्रमों में भी जरूरतमंदों को ब्रोकरों के माध्यम से घरेलू गैस सिलिंडर आसानी से प्राप्त हो जाते हैं.
कहां-कहां चल रहा अवैध धंधा
गैस सिलिंडर से अवैध रिफिलिंग का गोरखधंधा शहर के बरमसिया चौक, रांगा मोड़, पानी टंकी के समीप, मंदिर मोड़ के समीप, विधूभूषण रोड, बंपास टाउन आदि जगहों पर चल रहा है. गैस रिफिलिंग की दुकानों पर रसोई गैस सिलिंडर से दो से लेकर पांच लीटर तक गैस छोटे सिलिंडरों में भरा जाता है. वहीं अवैध रूप से इन दुकानों से रसोई गैस की टंकियां भी जरूरतमंदों को मिल जाती है. यह सारा काम गैस चूल्हा मरम्मत की आड़ में या टीवी पार्ट मेकेनिक की दुकानों की आड़ लेकर किया जा रहा है.
यदि आपको भी किसी तरह की समस्या या परेशानी हो, तो आप अपनी शिकायत प्रभात खबर के 9162731943 नंबर पर व्हाट्सएप या deoghar@prabhatkhabar.in पर मेल कर सकते हैं.
शिकायतें मिली तो अवश्य कार्रवाई होगी
गैस रिफलिंग का धंधा आम जनजीवन के लिए बहुत ही खतरनाक है. इस संबंध में यदि पुख्ता सबूत मिले, तो अवश्य कार्रवाई की जायेगी.
– आरएन यादव, एसडीएम, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें