पहले दोस्त बनाया, फिर लड़की से किया गैंग रेप, जानें पूरा मामला
देवघर : बुधवार को गोड्डा की लड़की के साथ हुए गैंग रेप में पुलिस ने बयान के लिये उसे कोर्ट में पेश किया. लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने 164 के तहत बयान दिया. अपने बयान में गैंग रेप होने की बात कही. वह दो दिन पहले महिला थाना में दिये अपने लिखित बयान पर कायम […]
देवघर : बुधवार को गोड्डा की लड़की के साथ हुए गैंग रेप में पुलिस ने बयान के लिये उसे कोर्ट में पेश किया. लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने 164 के तहत बयान दिया. अपने बयान में गैंग रेप होने की बात कही. वह दो दिन पहले महिला थाना में दिये अपने लिखित बयान पर कायम रही.
यदि आप गरीब हैं तो घर की बेटी को लेकर सतर्क रहें : उसने अपने साथ हुए हादसे को कोर्ट में बताया. उसके बयान को कलमबद्ध किया गया. उसने बताया कि दोस्ती में उसके साथ विश्वासघात किया गया. पीड़िता ने बताया कि पहले उसे दोस्त बनाया. फिर रांची घुमाने ले गया. इसके बाद कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया. गहरी नींद में चले जाने के बाद गैंग रेप किया. नींद खुलने पर विरोध जताया. इससे मुझे चुप रहने की सख्त हिदायत दी. उसका अश्लील फोटो खींच लिया. घर पर किसी को बताने पर सबक सिखाने की चेतावनी दी. सभी फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी. बुधवार को लड़की की मां भी कोर्ट पहुंची. वह भी कोर्ट में साथ रही. उसने भी अपनी बेटी के साथ हुई घटना पर आक्रोश जताते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील की. हालांकि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए देवघर के माथाबांध निवासी विवेक कुंजिलवार और छपरा, बिहार के अजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हजारीबाग का अविनाश ठाकुर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. उसे पकड़ने के लिए बुधवार को भी पुलिस ने छापेमारी की.
जज के सामने बयां किया दर्द : मैं गोड्डा की रहनेवाली हूं. हम लोग चार भाई-बहन हैं. एक भाई बाहर रहता है, जबकि दूसरा भाई देवघर में रहता है. मैंने बीए तक पढ़ाई की है. देवघर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ा चुकी हूं. घर में पैसे की तंगी हैं. इधर कुछ दिनों से घर पर बैठी हुई थी. दोस्तों से काम के लिए कहा था. मेरी एक परिचित ने विवेक कुंजिलवार से संपर्क कराया. उसने अपने दोस्त अजय नामक युवक के एक सेंटर पर रिसेप्शनिस्ट की नौकरी दिलायी. वहां काम करने के कुछ ही दिनों बाद अजय ने गंदी हरकतें करनी शुरू कर दी. वह मेरे बगल में आकर बैठ जाता था. कभी दारू पीने लगता था. घर जाते समय मेरे पीछे-पीछे बाइक से आ जाता था. गाड़ी पर बैठने के लिए मजबूर करता था. इससे परेशान होकर दो माह में ही काम छोड़ दिया. इधर काम करने के दौरान हजारीबाग के एक सर्विस सेंटर के मालिक अविनाश ठाकुर से दोस्ती हो गयी थी. उसने फोन करके रांची घूमने के लिए बुलाया. सभी निजी गाड़ी से रांची गये. लौटने में गाड़ी में शराब पीने लगे. रात में धोखा देकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया. इसके बाद पहली बार रास्ते में मेरे साथ दुष्कर्म किया. अश्लील तस्वीर खींच ली. इसके बाद देवघर आकर दुष्कर्म किया. मैंने हिम्मत दिखायी. दरिंदों को सबक सिखाने के लिए महिला थाना पहुंची. उसके बाद मामला दर्ज हुआ.
फैक्ट फाइल
-3 लड़कों ने किया गैंग रेप
-2 महीने तक लड़की ने किया था रिसेप्शनिस्ट का काम
-करीब 10 दिन पहले हुई थी घटना
-कोल्ड ड्रिंक में मिला कर पिलायी नशीली दवा
-बेहोश होने के बाद हजारीबाग, रांची व देवघर में किया दुष्कर्म
-अश्लील फोटो भी खींच ली
महिला थाना प्रभारी अरुण पटेल निलंबित
देवघर : महिला गैंगरेप मामले में शिथिलता बरतने के आरोप में एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने महिला थाना प्रभारी अरुण कुमार पटेल को निलंबित कर दिया. एसपी ने अपने लेटर में कहा है कि इस तरह के गंभीर मामलों में थाना प्रभारी को सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज करना था. उक्त पीड़िता से आवेदन प्राप्त कर संबंधित थाना को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा जाना चाहिए था. परंतु, थाना प्रभारी ने ऐसा नहीं किया. जिस कारण पीड़िता को एसपी कार्यालय तक आना पड़ा. जिससे उनकी शिथिलता व कार्य में लापरवाही दिखती है. जिस कारण अरुण कुमार पटेल को महिला थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया.