स्कूल का चापानल खराब, 24 दिनों से एमडीएम बंद

देवघर : मोहनपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाराकोला में 24 दिनों से मध्याह्न भोजन बंद है. इसकी वजह है कि स्कूल में पेयजल की समस्या है. पीएचइडी की लापरवाही के कारण स्कूल के चापानल की मरम्मत नहीं हो सकी है. इसकी चिंता न विभाग काे है और न जनप्रतिनिधियों को. एमडीएम बंद रहने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2018 4:47 AM

देवघर : मोहनपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाराकोला में 24 दिनों से मध्याह्न भोजन बंद है. इसकी वजह है कि स्कूल में पेयजल की समस्या है. पीएचइडी की लापरवाही के कारण स्कूल के चापानल की मरम्मत नहीं हो सकी है. इसकी चिंता न विभाग काे है और न जनप्रतिनिधियों को.

एमडीएम बंद रहने को लेकर बाराकोला का यह स्कूल हमेशा से चर्चा में रहा है. भी विद्यालय में एमडीएम की राशि नहीं होने से, तो कभी पानी की समस्या से एमडीएम बंद रहता है. कई बार पंचायत समिति की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया गया. इसके बाद जांच भी हुई और फिर मध्याह्न भोजन चालू कराया गया. इधर, अब पानी की कमी के कारण एमडीएम बंद है. गुरुवार को स्कूल के बच्चों ने खराब चापानल की मरम्मत की मांग प्रशासन से की.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार साह ने बताया कि 28 फरवरी को ही विद्यालय का चापानल खराब हो गया था. इसकी लिखित सूचना पीएचइडी विभाग को दी गयी. इसके बाद विभाग के कर्मी चापानल के पाइप को खोलकर विद्यालय परिसर में रख कर चले गये. वे अब तक चापानल को दोबारा देखने तक नही आये. इधर, विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद रहने से बच्चों की उपस्थिति भी घट गयी है.
बाराकोला विद्यालय के चापानल के पांच पाइप फट गये हैं. उन पाइप को बदलना जेइ के बस की बात नहीं है. सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है. पाइप मिलते ही चापानल चालू कर दिया जायेगा.
अरुण कुमार, जेइ, पीएचइडी
विद्यालय के सचिव को शो-कॉज किया जायेगा तथा 24 घंटे के अंदर जवाब देना है. संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो सचिव का वेतन बंद किया जायेगा.
तरुण घांटी, बीइइओ

Next Article

Exit mobile version