इनोवा चालक ने की धोखाधड़ी, एफआइआर

पुलिस ने इनोवा वाहन किया जब्त देवघर : बिलासी टाउन निवासी अंशुमन जजवाड़े ने नगर थाने में धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत किये जाने का एफआइआर दर्ज कराया है. मामले में इनोवा वाहन (डब्लूबी 06, 3074) के चालक विकास कुमार को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि 14 मार्च को सपरिवार बनारस जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2018 9:16 AM
पुलिस ने इनोवा वाहन किया जब्त
देवघर : बिलासी टाउन निवासी अंशुमन जजवाड़े ने नगर थाने में धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत किये जाने का एफआइआर दर्ज कराया है. मामले में इनोवा वाहन (डब्लूबी 06, 3074) के चालक विकास कुमार को आरोपित बनाया गया है.
जिक्र है कि 14 मार्च को सपरिवार बनारस जाने के लिए विकास से 1500 रुपये प्रतिदिन की दर से इनोवा गाड़ी रिजर्व किया. इसके बाद नौ बजे नकद 42000 रुपये, सोने की चेन व सामान से भरे बैग को रखकर बनारस के लिए चला. वहां उतारने के बाद किसी को कुछ बताये बिना नकदी रुपये व सोने की चेन समेत सामान से भरे बैग को गाड़ी में लेकर विकास भाग गया.
काफी खोजबीन के बाद भी वहां पता नहीं चला. वापस लौटकर बिलासी में 24 मार्च को उक्त इनोवा की नंबर देख कर पहचान लिया. इसके बाद मामले की सूचना नगर थाने को दी गयी. सूचना पाकर नगर पुलिस पहुंची और इनोवा गाड़ी को जब्त कर थाना लाया.

Next Article

Exit mobile version