बाबा मंदिर प्रबंधन ने निगम से मांगी टैक्सी स्टैंड की जमीन, लिखा पत्र
इस जमीन पर बाबा बैद्यनाथ के नाम से मॉल बनाने पर चल रहा विचार देवघर : बाबा मंदिर प्रबंधन मंदिर की आय में वृद्धि के लिए मॉल बनाने पर विचार कर रही है. इसके लिए प्रबंधन ने नगर निगम से मदरसा के पास स्थित टैक्सी स्टैंड जमीन नगर निगम से मांगी है. इसके लिए निगम […]
इस जमीन पर बाबा बैद्यनाथ के नाम से मॉल बनाने पर चल रहा विचार
देवघर : बाबा मंदिर प्रबंधन मंदिर की आय में वृद्धि के लिए मॉल बनाने पर विचार कर रही है. इसके लिए प्रबंधन ने नगर निगम से मदरसा के पास स्थित टैक्सी स्टैंड जमीन नगर निगम से मांगी है. इसके लिए निगम को पत्र लिखा गया है तथा जमीन देने का आग्रह किया गया है. जानकारी के अनुसार, बाबा मंदिर प्रबंधन इस जमीन को व्यावसायिक तौर पर उपयोग करने की सोच रही है. इस जमीन पर बाबा के नाम पर मॉल बना कर स्थानीय लोगों को रोजगार के लिए दिया जायेगा तथा इससे होने वाली आय से मंदिर के विकास कोष को समृद्ध बनाया जायेगा.
इस संबंध में निगम के सीइओ संजय कुमार सिंह से बात करने पर बताया कि मंदिर की ओर से अबतक इस संबंध किसी प्रकार का पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. हालांकि मंदिर प्रभारी सह अपर समाहर्ता अंजनी कुमार दुबे से बात जरूरी हुई है. मदरसा के पास स्थित जमीन का मामला अभी कोर्ट में लंबित है. प्रभारी से निगम के साथ 60:40 के अनुपात में लाभ बांटने पर बात हुई है, लेकिन मदरसा के समीप जमीन के अलावा किसी अन्य जगह पर जमीन देने पर सहमत हैं. इस संबंध में विभाग के कर्मचारी को जमीन को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया गया है. पत्र प्राप्त होते ही इस दिशा में कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी.