एक दिन पूर्व सोनू को राहुल ने मारे थे दो घूसे, बदले में मारी गोली
देवघर : राहुल उर्फ जगत परिहस्त को गोली मारकर घायल करने के मामले में उसके पिता प्रभात परिहस्त के बयान पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज किया गया. मामले में विष्णुकांत नरौने के पुत्र सोनू नरौने उर्फ अनुभव के अलावा रुपेश कुमार, विशाल गोस्वामी, गौरव चटर्जी, प्रशांत, अभय, अभिषेक पांडेय, कन्हैया सिंह, डिफनिट कुमार, गोलू […]
देवघर : राहुल उर्फ जगत परिहस्त को गोली मारकर घायल करने के मामले में उसके पिता प्रभात परिहस्त के बयान पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज किया गया. मामले में विष्णुकांत नरौने के पुत्र सोनू नरौने उर्फ अनुभव के अलावा रुपेश कुमार, विशाल गोस्वामी, गौरव चटर्जी, प्रशांत, अभय, अभिषेक पांडेय, कन्हैया सिंह, डिफनिट कुमार, गोलू गुप्ता व उनलोगों के अन्य चार-पांच साथियों को आरोपित बनाया गया है. नगर पुलिस ने घटना के बाद छापेमारी कर शिक्षा सभा के समीप निवासी अभय गिरि, गौरव चक्रवर्ती, चांदनी चौक के समीप निवासी प्रशांत द्वारी, अभिषेक पांडेय व गोलू गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.
एक दिन पूर्व बैजनाथ प्रेस गली में हुआ था झगड़ा : एफआइआर में प्रभात परिहस्त ने कहा है कि एक दिन पूर्व बैजनाथ प्रेस गली में लड़कों के बीच झगड़ा हुआ था. उस झंझट में राहुल ने सोनू नरौने को एक-दो फाइट मारा था. गोलू गुप्ता को भी एक लड़का मारा था. उसी रंजिश में रविवार 25 मार्च की शाम में करीब 6:30 बजे गोलू व डिफनिट ने राहुल को साजिश कर माखनचोर गली में बुलाया. पूर्व में योजना बनाकर सभी उसी आसपास एकमत होकर थे.
आइसीयू में जिंदगी से जूझ रहा है राहुल : सोनू व उसके फरार साथियों की तलाश में नगर पुलिस की छापेमारी जारी है. उधर, धनबाद सेंट्रल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखकर बेहतर इलाज के लिये दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया. दुर्गापुर मिशन अस्पताल की आइसीयू में रखकर राहुल का इलाज किया जा रहा है.
अवंतिका गली गोलीकांड
गोलू व डिफनिट ने राहुल को साजिश कर बुलाया था माखनचोर गली
सोनू नरौने के पिता को थाने बुलाकर पुलिस ने की पूछताछ
राहुल को गोली मारने की एफआइआर, दुर्गापुर में चल रहा है इलाज
केस से बचने के लिये राहुल को गोलू ने पहुंचाया था अस्पताल, जबकि साजिश में गोलू भी था शामिल
जैसे ही राहुल माखनचोर गली में पहुंचा कि सोनू ने कमर से पिस्तौल निकालकर निशाना बनाते हुए उसपर पांच गोली चला दी. इससे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. राहुल के बांह, पीठ व पेट में गोली लग गयी. यह देख सभी भाग गये, किंतु केस से बचने के लिये गोलू ने राहुल को उठाकर अस्पताल पहुंचाया. नगर पुलिस ने घटनास्थल से गोली का पांच खोखा व एक गोली के अगले अंश को बरामद किया है. मामले में फरार सोनू के पिता को थाना बुलाकर पूछताछ की गयी.