अभी से गिर रहा जलस्तर, होगी फजीहत

पतालडीह से बूझ रही लोगों की प्यास डढवा नदी से जाेन वन में व नवाडीह से जोन टू में सप्लाई होता है पानी स्पेशल फीडर लगने से मिलती कुछ राहत पुनासी डैम चालू होना ही एक मात्र है पूर्ण विकल्प देवघर : देवघर में जल संकट विकराल रूप लेता जा रहा है. निगम अभी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 4:42 AM

पतालडीह से बूझ रही लोगों की प्यास

डढवा नदी से जाेन वन में व नवाडीह से जोन टू में सप्लाई होता है पानी
स्पेशल फीडर लगने से मिलती कुछ राहत
पुनासी डैम चालू होना ही एक मात्र है पूर्ण विकल्प
देवघर : देवघर में जल संकट विकराल रूप लेता जा रहा है. निगम अभी से हाथ खड़ा कर रहा है. शहर के अधिकांश मुहल्लों में सप्ताह में दो दिन सप्लाइ वाटर बमुश्किल से मिल रहा है. मार्च के अंत में ही नदी व कुएं सूखने लगे हैं. चापाकल भी जवाब दे रहा है. लोग चिंतित हैं कि मार्च माह में पानी की स्थिति यह है तो आनेवाली गर्मी में क्या हाल होगा. बिजली भी साथ नहीं दे रही है. पानी समस्या का एक कारण बिजली का अभाव भी है. बिजली के अभाव में पानी सप्लाइ में बाधा पैदा हो रही है. निगम ने बिजली विभाग से स्पेशल फीडर लगाने की मांग की है. फीडर लगने से कुछ राहत मिल सकती थी. अभी अजय नदी के पातालडीह घाट में जेसीबी से बालू हटा कर पेयजलापूर्ति की जा रही है.
निगम के दोनों जोन में है पानी की समस्या
निगम ने शहरी क्षेत्र को जोन वन तथा जोन टू दो क्षेत्र में बांटा है. दोनों क्षेत्र के लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. डढ़वा नदी से जोन वन में तथा नावाडीह से जोन टू में पानी दिया जा रहा है. दोनों जगह बारी-बारी से पंप हाउस से पानी टंकी में पानी चढ़ाया जाता है. इसके बाद विभिन्न गली-मुहल्ले में पानी भेजा जाता है. निगम बोर्ड की संपूर्ण बैठक में भी शहरी क्षेत्र में पानी समस्या दूर करने पर प्रस्ताव पारित किया गया है. इसके लिए हर वार्ड में दो-दो चापाकल लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके अलावा शहर के कई जगहों में पाइप नहीं बिछा है. उन जगहों में पाइप विस्तारीकरण का निर्णय लिया गया है.
44 गांवों की स्थिति दयनीय
नगर निगम बनाते समय 44 गांवों को शहरी क्षेत्र में मिलाया गया है. इनके अधिकांश गांवों में सप्लाइ वाटर नहीं पहुंच पाया है. इससे लोगों में नाराजगी है. गांव के लोग निगम में शामिल होकर पछता रहे हैं.
पाइप लाइन में लिकेज से बर्बाद होता है पानी
शहर में कई स्थानों पर पाइप लाइन में लिकेज होने से पानी बर्बाद हो रहा है. कहीं पेवर्स बिछाने के कारण, तो कहीं बिजली पोल गाड़ने में पाइप लाइन में लिकेज हो रहा है. इसमें विधु भूषण सरकार रोड बजरंग बली मंदिर के निकट, सरकार बस डिपो के पूरब में दो जगह, पश्चिम में तीन जगह, महावीर अखाड़ा में एक, बिलासी बाइपास रोड से लेकर बिलासी पीपल पेड़ के पास में छह जगह, करनीबाग, कुष्ठाश्रम कालीराखा में मुख्य रूप से पाइप लीक करता है. हालांकि निगम अपनी सुविधानुसार पाइप लाइन के लिकेज को जोड़ भी रहा है. पोस्टमार्टम हाउस गली के पास कुछ दिन पहले लिकेज की मरम्मत की गयी है.
कहते हैं पानी प्रभारी
पानी प्रभारी समीर सिन्हा ने बताया कि अभी पानी की समस्या नहीं है. डढ़वा नदी में पर्याप्त पानी है. यहां का तीन कुआं काम कर रहा है. इसके अलावा पातालडीह में जेसीबी से पांच फीट गहराई कर पानी निकाला जा रहा है. बिजली विभाग से सपोर्ट नहीं मिलने से पानी सप्लाई में कुछ दिक्कत हो रही है. स्पेशल फीडर लग जाता, तो काफी हद तक समस्या का हल हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version