10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर, सारवां व देवीपुर में बनेगा स्टेडियम

पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग ने स्टेडियम के लिए आवंटित किये 15 लाख देवघर/देवीपुर : पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग की ओर से जिले के मधुपुर, सारवां व देवीपुर प्रखंड में 3.28 करोड़ रुपये की लागत से प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा. संबंधित विभाग ने स्टेडियम निर्माण […]

पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग ने स्टेडियम के लिए आवंटित किये 15 लाख

देवघर/देवीपुर : पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग की ओर से जिले के मधुपुर, सारवां व देवीपुर प्रखंड में 3.28 करोड़ रुपये की लागत से प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा. संबंधित विभाग ने स्टेडियम निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है. तीनों स्टेडियम के निर्माण मद में डीसी राहुल कुमार सिन्हा को 15 लाख रुपये की राशि आवंटित कर दी है. पर्यटन, कला, सांस्कृतिक व युवा कार्य विभाग के सचिव मनीष रंजन ने पत्र जारी कर मधुपुर प्रखंड के मथुरा मौजा में, सारवां प्रखंड के कानुबांध अौर देवीपुर प्रखंड के हुसैनाबाद गांव में स्टेडियम के निर्माण को लेकर स्वीकृति दे दी है.
प्रत्येक स्टेडियम के निर्माण में 1,09,44,000 रुपये की लागत आयेगी. स्वीकृति के पश्चात विभाग ने अलग-अलग स्टेडियमों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की वर्तमान आवंटित राशि देवघर उपायुक्त के नाम से भेज दी गयी है. तत्काल आवंटित की जाने वाली राशि के निकासी व व्ययन पदाधिकारी उपायुक्त देवघर ही होंगे.
कहां-कितनी भूमि पर होगा निर्माण
मधुपुर प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का निर्माण मथुरा मौजा के खाता संख्या एक के प्लॉट संख्या 720 में 6.47 एकड़ भूमि पर, सारवां प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण के कानुबांध मौजा के खाता संख्या-18 के प्लॉट संख्या 98 में चार एकड़ की भूमि पर तथा देवीपुर प्रखंड के हुसैनाबाद में निर्माण होना है.
22 मार्च को वादा किया, 28 को पूरा किया : राज पलिवार
22 मार्च को देवीपुर में फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर मैंने घोषणा की थी कि देवीपुर में प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का निर्माण होगा. 28 मार्च को सरकार ने सिर्फ देवीपुर ही नहीं, मधुपुर के मथुरा तथा सारवां के कानुबांध में भी स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है. प्रत्येक स्टेडियम के निर्माण में एक करोड़ नौ लाख 44 हजार रुपये खर्च होंगे. महज सात दिनों में स्वीकृति ही नहीं फंड रिलीज भी हो गया. भाजपा की रघुवर सरकार जो कहती है वह करती है. इसके लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद. इससे ग्रामीण खेल प्रतिभा में निखार आयेगा.
– राज पलिवार, श्रम एवं नियोजन मंत्री, झारखंड सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें