अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाएं झुलसी पूजा की हालत गंभीर
केरोसिन डालकर पति व सास पर आग लगाने का आरोप देवघर : अलग-अलग घटना में गुरुवार को दो महिलाएं झुलस गयी. झुलसी महिलाओं में जसीडीह थाना क्षेत्र की तेलगवाडीह निवासी पूजा देवी व सिमरा निवासी दुर्गा देवी शामिल हैं. परिजनों ने दोनों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद […]
केरोसिन डालकर पति व सास पर आग लगाने का आरोप
देवघर : अलग-अलग घटना में गुरुवार को दो महिलाएं झुलस गयी. झुलसी महिलाओं में जसीडीह थाना क्षेत्र की तेलगवाडीह निवासी पूजा देवी व सिमरा निवासी दुर्गा देवी शामिल हैं. परिजनों ने दोनों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने पूजा की हालत गंभीर व दुर्गा की हालत खतरे से बाहर बतायी है. पूजा ने नगर पुलिस को दिये बयान में कहा है कि शादी के बाद पति व सास प्रताड़ित करती थी. सुबह में दोनों ने मिलकर जान मारने की नीयत से केरोसिन डालकर आग लगा दी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.