तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे छात्र को कुचला, मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम

देवघर : देवघर-गोड्डा मुख्य पथ एनएच 133 पर मोहनपुर हाट में गुरुवार को सड़क पार करते पांचवीं कक्षा के स्कूली छात्र की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के खासपालक गांव के कटहराटांड़ टोला निवासी शंकर सिंह के पुत्र मनोज सिंह (12) के रूप में हुई. मनोज मोहनपुर मध्य विद्यालय में पढ़ता था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2018 3:56 AM

देवघर : देवघर-गोड्डा मुख्य पथ एनएच 133 पर मोहनपुर हाट में गुरुवार को सड़क पार करते पांचवीं कक्षा के स्कूली छात्र की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के खासपालक गांव के कटहराटांड़ टोला निवासी शंकर सिंह के पुत्र मनोज सिंह (12) के रूप में हुई. मनोज मोहनपुर मध्य विद्यालय में पढ़ता था. दो बजे दोपहर में छुट्टी होने के बाद वह स्कूल से घर जा रहा था. मोहनपुर बाजार में घर जाने के लिए साइकिल से सड़क पार कर रहा था, तभी गोड्डा की तरफ से आ रही

एक स्विफ्ट डिजायर कार मनोज को कुचलते हुए चौपामोड़ की तरफ फरार हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर हालत में मनोज को सीएचसी पहुंचाया गया. बेहतर इलाज के लिये सीएचसी के डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल लाने पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मनोज को मृत घोषित कर दिया. तब तक घटना की जानकारी पाकर मनोज के परिजन व अन्य ग्रामीण, रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंचे. उसके मौत की जानकारी पाकर परिजन रोने-चिल्लाने लगे.

तेज रफ्तार कार ने…
मोहनपुर थाना की पुलिस ने मनोज के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद लाश परिजनों को सौंप दिया. बाद में परिजनों ने शव को मोहनपुर में ले जाकर मुआवजे की मांग पर सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर सदर इंस्पेक्टर टीएन झा व थाना प्रभारी दीपक कुमार पहुंचे. करीब एक घंटे बाद मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया.
छुट्टी के बाद स्कूल से लौट रहा था घर, तेज रफ्तार कार की चपेट में आया

Next Article

Exit mobile version