होल्डिंग टैक्स के लिए मधुपुर नप से डीआरएम को नोटिस

मधुपुर : नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ एनके लाल ने आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक को नोटिस भेज कर शहरी क्षेत्र में अवस्थित रेलवे होल्डिंग संख्या 216, 217, 218 का स्वनिर्धारण टैक्स भरने को कहा है. इससे महीने भर पहले भी एक नोटिस भेज कर नप का होल्डिंग टैक्स के लाखों बकाया भुगतान करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 4:55 AM

मधुपुर : नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ एनके लाल ने आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक को नोटिस भेज कर शहरी क्षेत्र में अवस्थित रेलवे होल्डिंग संख्या 216, 217, 218 का स्वनिर्धारण टैक्स भरने को कहा है. इससे महीने भर पहले भी एक नोटिस भेज कर नप का होल्डिंग टैक्स के लाखों बकाया भुगतान करने को कहा गया था. लेकिन, रेलवे द्वारा रकम जमा नहीं किया गया है. नगर परिषद ने 31 मार्च तक राशि जमा करने के लिए डीआरएम से पत्राचार किया है.