देवघर का पारा 44.5 डिग्री, मचा त्रहिमाम
जसीडीहः तेज धूप व तपिश भरी गरमी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग त्रहिमाम कर रहे हैं. रविवार को पारा 44.5 डिग्री तक पहुंच गया. गरमी के कारण सुबह के 10 बजते ही सड़कों पर लोगों का आवागमन कम हो जाता है. बाजार-हाट, कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, कोर्ट सहित ट्रेन व बस में आवागमन […]
जसीडीहः तेज धूप व तपिश भरी गरमी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग त्रहिमाम कर रहे हैं. रविवार को पारा 44.5 डिग्री तक पहुंच गया. गरमी के कारण सुबह के 10 बजते ही सड़कों पर लोगों का आवागमन कम हो जाता है. बाजार-हाट, कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, कोर्ट सहित ट्रेन व बस में आवागमन करने वाले लोग तेज धूप व गरमी से बचने के लिए कई साधन अपना रहे हैं. गरमी से राहत पाने के लिए पेय पदार्थ सहित खीरा, ककड़ी, तारबूज, सत्तू आदि का सेवन कर रहे हैं.