10 लाख की छिनतई में क्या हुई कार्रवाई, दें जानकारी
बाबा टायर हाउस में एक बार फिर लगायी आग देवघर : झौसागढ़ी शहीद आश्रम मोड़ पर स्थित बाबा टायर हाउस में 15 दिनों में अपराधियों ने दूसरी बार आग लगा दी. घटना रविवार देर रात करीब तीन बजे की है. घटना में प्रतिष्ठान का बोर्ड सहित शटर आदि में आग लग चुका था. इसी बीच […]
बाबा टायर हाउस में एक बार फिर लगायी आग
देवघर : झौसागढ़ी शहीद आश्रम मोड़ पर स्थित बाबा टायर हाउस में 15 दिनों में अपराधियों ने दूसरी बार आग लगा दी. घटना रविवार देर रात करीब तीन बजे की है. घटना में प्रतिष्ठान का बोर्ड सहित शटर आदि में आग लग चुका था. इसी बीच स्टाफ को सूचना मिल गयी और उसने अपने मालिक झौंसागढ़ी निवासी जवाहर लाल जजवाड़े को सूचना दे दी. जवाहर ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया. सूचना मिलते ही तीन दमकल के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने पहुंचकर आग बुझाया.
जवाहर लाल ने नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित सूचना दी है. जिक्र है कि जब तक वे पहुंचे प्रतिष्ठान में लगा बोर्ड जल चुका था. अंदर तक आग पहुंच गयी थी. शटर के पास केरोसिन तेल व प्लास्टिक बोरा पड़ा हुआ था. उसी के सहारे बदमाशों ने आग लगा दी थी. 18 मार्च को अज्ञात बदमाशों ने बाबा टायर हाउस के गोदाम में आग लगा दी थी. उस घटना में गोदाम में रखे करीब चार सौ से अधिक पुराने टायर जल गये थे. समाचार लिखे जाने तक मामले में एफआइआर दर्ज नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
18 मार्च को गोदाम में लगा दी थी आग, जले थे 400 से अधिक पुराने टायर
प्रतिष्ठान के जवाहर लाल जजवाड़े ने नगर थाने में दी है शिकायत
गोलीकांड के तीन आरोपितों ने सीजेएम कोर्ट में किया सरेंडर, जेल