दहेज प्रताड़ना का मामला कराया दर्ज
पालोजोरी : ब्रह्मसोली गांव के अरूल मोहम्मद की विवाहिता पुत्री गुलेक्सा बीवी ने अपने पति सहित सास-ससुर के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है़ दर्ज प्राथमिकी में उसने यह भी जिक्र किया है कि दहेज नहीं देने के कारण उसके साथ मारपीट भी की जाती थी़ करीब पांच माह पूर्व […]
पालोजोरी : ब्रह्मसोली गांव के अरूल मोहम्मद की विवाहिता पुत्री गुलेक्सा बीवी ने अपने पति सहित सास-ससुर के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है़ दर्ज प्राथमिकी में उसने यह भी जिक्र किया है कि दहेज नहीं देने के कारण उसके साथ मारपीट भी की जाती थी़ करीब पांच माह पूर्व उसे पिता के घर पहुंचा कर उसके पति ने दूसरी शादी भी कर ली है़
उसकी शादी करीब चार साल पूर्व पालोजोरी थाना क्षेत्र के नौकाडीह गांव निवासी रुस्तम मियां के पुत्र अमजद अंसारी के साथ हुई थी़ शादी में पिता ने दहेज के रूप में 61 हजार नकद, 20 भर चांदी व 10 पैसा का नथिया भी दिया था़ इस दौरान उसे दो बेटी भी हुई़ जिसमें से एक की उम्र ढाई वर्ष व दूसरे की डेढ़ वर्ष है़ दूसरी बेटी होने के बाद से ही पति अमजद अंसारी, सास हफीजन बीवी व ससुर रुस्तम मियां दहेज में मोटरसाइकिल के लिए 50 हजार रुपये पिता से मांग कर लाने का दबाव बनाने लगे.
मांग पूरी नहीं कर पाने पर जान से मारने की धमकी देने लगे व मारपीट करने लगे़ इसके बाद उसके पति को गुजरात भेज दिया़ गया उसने ससुर पर उसके खिलाफ बुरी नीयत रखने का भी आरोप लगाया है़ मायके में वह करीब पांच माह से रह रही थी़ इसी बीच उसे पता चला कि उसके ससुराल वालों ने उसके पति को बुला कर दूसरी लड़की से शादी कर दी. इसके बाद लाचारी में उसने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.