कुएं में मिला मां-बेटी का शव मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसबुटिया गांव की घटना

मां-बेटी के शव का पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंपा देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसबुटिया गांव निवासी मनोज तांती की पत्नी फूलमनी देवी (22) व उसकी दो वर्षीय पुत्री काजल कुमारी का शव कुएं से बरामद किया गया. घटनास्थल पर ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि फूलमनी को उसके ससुराल वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 5:03 AM

मां-बेटी के शव का पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंपा

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसबुटिया गांव निवासी मनोज तांती की पत्नी फूलमनी देवी (22) व उसकी दो वर्षीय पुत्री काजल कुमारी का शव कुएं से बरामद किया गया. घटनास्थल पर ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि फूलमनी को उसके ससुराल वाले बीच-बीच में मारपीट व प्रताड़ित करते थे. रात को भी पति द्वारा मारपीट की गयी थी. इसके बाद देर रात में पुत्री को लेकर फूलमनी घर से निकल गयी थी. सुबह में ग्रामीणों ने गांव के ही रूपचरण मरीक के कुएं में मां-बेटी का शव देखा. इसके बाद सूचना परिजनों को दी गयी.
परिजन पहुंचे और दोनों का शव कुएं से निकाला. घटना की सूचना पाकर मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही ससुराल वाले घटनास्थल से खिसक गये. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को दी. सूचना मिलते ही तालझारी थाना क्षेत्र के खोपचवा गांव निवासी मृतका के पिता मंगरू तांती व अन्य रोते-बिलखते बसबुटिया गांव पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने मृतका व उसकी पुत्री के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
हत्या का लगाया आरोप: मृतका के पिता मंगरू तांती व भाई नारायण मरीक ने आरोप लगाया कि फूलमनी व उसकी दो वर्षीय पुत्री की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से दोनों का शव कुएं में फेंक दिया गया है. पुलिस मृतका के पति व अन्य ससुराल वालों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है. समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में कोई एफआइआर मोहनपुर थाने में दर्ज नहीं कराया गया है. पुलिस मृतका के पिता द्वारा लिखित शिकायत का इंतजार कर रही है.

Next Article

Exit mobile version