खाता से पैसा निकासी के आरोप में एक को ले गयी साथ

जबलपुर पुलिस का रिखिया थाना क्षेत्र में छापा देवघर : एमपी के जबलपुर निवासी अजय चौधरी नामक व्यक्ति के खाते से आठ हजार रुपये निकासी के मामले में जबलपुर पुलिस ने देवघर में छापेमारी की. इसमें रिखिया थाने के ताराबाद गांव निवासी गणेश भोक्ता को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. जबलपुर से उप निरीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2018 5:34 AM

जबलपुर पुलिस का रिखिया थाना क्षेत्र में छापा

देवघर : एमपी के जबलपुर निवासी अजय चौधरी नामक व्यक्ति के खाते से आठ हजार रुपये निकासी के मामले में जबलपुर पुलिस ने देवघर में छापेमारी की. इसमें रिखिया थाने के ताराबाद गांव निवासी गणेश भोक्ता को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. जबलपुर से उप निरीक्षक वीरेन सिंह, प्रधान आरक्षी पुष्प राज व आरक्षी गौरव कुमार आये थे. उप निरीक्षक वीरेन सिंह ने बताया कि 29 अगस्त को अजय चौधरी के खाते से आठ हजार रुपये की निकासी कर ऑन लाइन खरीदारी की गयी थी.
इसमें गणेश भोक्ता के नाम से सिम है. इसमें आधार कार्ड भी गणेश भोक्ता के नाम से है. इधर, गणेश भोक्ता ने कहा कि उसके नाम से किसी ने फर्जी सिम निकाला है. इसमें मेरा हस्ताक्षर नहीं है. वह संपन्न परिवार से हैं. उनका ट्रक चलता है. इतनी कम राशि क्यों निकालेंगे. कानून पर पूरा भरोसा है.

Next Article

Exit mobile version