करोड़ों की आलीशान कोठी में रहेंगे डीसी-एसपी
देवघर : कुंडा के समीप ब्रह्मपुरा व बरमोरिया मोजा में 35.07 करोड़ की बनने वाले नये समाहरणालय भवन में डीसी, एसपी व डीडीसी की ही कोठियां करोड़ों की होंगी. जी हां, केवल डीसी, एसपी व डीडीसी की कोठी पांच करोड़ 37 लाख 81 हजार 647 रुपये की लागत से बनेंगी. इससे भी बड़ी बात यह […]
देवघर : कुंडा के समीप ब्रह्मपुरा व बरमोरिया मोजा में 35.07 करोड़ की बनने वाले नये समाहरणालय भवन में डीसी, एसपी व डीडीसी की ही कोठियां करोड़ों की होंगी. जी हां, केवल डीसी, एसपी व डीडीसी की कोठी पांच करोड़ 37 लाख 81 हजार 647 रुपये की लागत से बनेंगी. इससे भी बड़ी बात यह कि डीसी-एसपी से भी महंगी कोठी डीडीसी की होगी.
डीडीसी की कोठी पर 1.83 कराेड़ रुपये खर्च किये जायेंगे जबकि डीसी आवास पर 1.72 करोड़ व एसपी के आवास पर 1.82 करोड़ की राशि खर्च होगी. शेष 29.70 करोड़ रुपये समाहरणालय के निर्माण पर खर्च होंगे. नया समाहरणालय जी+3 (ग्राउंड फ्लोर प्लस तीन तल्ला) होगा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 44.63 एकड़ पर बनने वाला नया समाहरणालय भवन अत्याधुनिक होगा.
स्वीकृति के लिए विभागीय सचिव को भेजा गया पत्र
भवन प्रमंडल देवघर की ओर से विभागीय सचिव को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए पत्र भेजा गया है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर व भवन निर्माण का काम शुरू होगा. नये समाहरणालय के मेन बिल्डिंग में डीसी, डीडीसी व एसपी का अत्याधुनिक चेंबर सहित कार्यालय भी होगा. साथ ही अन्य विभागों के पदाधिकारियों का चेंबर होगा. कैंपस में ही डीसी, एसपी व डीडीसी समेत अन्य अधिकारियों के अलावा कर्मचारियों के लिए भी क्वार्टर बनाये जायेंगे. क्वार्टर में तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के रहने की भी सुविधा होगी.
डीसी-एसपी के भी आवास से ज्यादा डीडीसी आवास पर होंगे खर्च
नया समाहरणालय भवन के जी+3 बिल्डिंग निर्माण पर 29.70 करोड़ रुपये खर्च आयेगा. कैंपस में उपायुक्त के क्वार्टर निर्माण पर 1,72,12,280 रुपये, उप विकास आयुक्त के क्वार्टर निर्माण पर 1,83,30,063 रुपये एवं पुलिस अधीक्षक के क्वार्टर के निर्माण पर 1,82,39,304 रुपये खर्च किया जायेगा.
वर्ष 2014 में मिली थी भवन निर्माण की स्वीकृति
राज्य सरकार द्वारा देवघर में नया समाहरणालय भवन निर्माण की स्वीकृति वर्ष 2014 में दी थी. तत्कालीन उपायुक्त व भवन निर्माण विभाग की तकनीकी टीम द्वारा ब्रह्पुरा व बरमोरिया मौजा में नया समाहरणालय की जमीन का जायजा भी लिया था. भवन प्रमंडल के माध्यम से नक्शा तैयार किया गया था.
दो मौजा की 44.63 एकड़ जमीन धानी, प्रति कदीम व नाला
नया समाहरणालय भवन के लिए अधिग्रहण किये गये 44.63 एकड़ जमीन दो मौजा में है. इसमें ब्रह्मपुरा मौजा में धानी जमीन 0.4 एकड़, बरमोरिया मौजा में 44.18 एकड़ एवं ब्रह्मपुरा एवं बरमोरिया मौजा में नाला पर 0.05 एकड़ जमीन है. इसके अलावा एप्रोच रोड़ निर्माण के लिए 1.09 एकड़ जमीन चरकी पहाड़ी-तपोवन रोड में अधिग्रहण किया गया है. विस्थापितों के लिए मुआवजा के रूप में भवन प्रमंडल देवघर द्वारा भू-अर्जन विभाग को 31.62 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है.