अप्रैल तक सुविधा केंद्र में खुलेगा एसबीआइ का
ब्रांचएसबीआइ व सेंट्रल बैंक में होगा मंदिर का अकाउंट... एसबीआइ के ब्रांच से होगा मंदिर का अधिकतर लेन-देन देवघर : बाबा मंदिर के नाम से संचालित अलग-अलग सात बैंकों में मौजूद 12 खातों को एक सप्ताह के अंदर बंद किया जायेगा. मंदिर के नाम से अब केवल एसबीआइ व सेंट्रल बैंक में ही खाते होंगे. […]
ब्रांचएसबीआइ व सेंट्रल बैंक में होगा मंदिर का अकाउंट
एसबीआइ के ब्रांच से होगा मंदिर का अधिकतर लेन-देन
देवघर : बाबा मंदिर के नाम से संचालित अलग-अलग सात बैंकों में मौजूद 12 खातों को एक सप्ताह के अंदर बंद किया जायेगा. मंदिर के नाम से अब केवल एसबीआइ व सेंट्रल बैंक में ही खाते होंगे. मंदिर प्रशासन दो-तीन दिनों में सभी बैंकों को पत्र भेजने की तैयारी कर रहा है. मंदिर के वीआइपी गेट पर स्थित सुविधा केंद्र में एसबीआइ का ब्रांच अप्रैल के तक खुलने की तैयारी अंतिम चरण में है.
बैंक के वरीय अधिकारी ने इसकी स्वीकृति भी प्रदान कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर का अधिकतर लेनदेन सुविधा केंद्र स्थित एसबीआइ से ही संचालित करने पर काम चल रहा है. सूत्रों की माने तो सैंट्रल बैंक के माध्यम से शीघ्र दर्शनम पास की व्यवस्था संचालित करने के लिए बैंक प्रबंधन से बात की जा रही है. सैंट्रल बैंक ने भी सुविधा केंद्र में एटीएएम लगाने के लिए मंदिर से संपर्क साधा है. जल्द ही मंदिर बैंक को एटीएम लगाने का प्रस्ताव भेजेगा.
