शहर में घूम रहे ठग, निशाने पर हैं बुजुर्ग

चार अप्रैल को रिखिया अमरवा निवासी कैलाश रमानी से 13000 रुपये उड़ाया फरवरी में बिलासी टाउन निवासी अंजलि चक्रवर्ती का 14000 रुपये गायब किया था दोनों घटना निगम कार्यालय के समीप की, अबतक नहीं मिला सुराग देवघर : शहर में इन दिनों ठग घूम रहे हैं, जो बैंक से लौटने वाले बुजुर्गों को अपना निशाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2018 4:25 AM

चार अप्रैल को रिखिया अमरवा निवासी कैलाश रमानी से 13000 रुपये उड़ाया

फरवरी में बिलासी टाउन निवासी अंजलि चक्रवर्ती का 14000 रुपये गायब किया था
दोनों घटना निगम कार्यालय के समीप की, अबतक नहीं मिला सुराग
देवघर : शहर में इन दिनों ठग घूम रहे हैं, जो बैंक से लौटने वाले बुजुर्गों को अपना निशाना बना रहे हैं. ये ठग बाइक से बैंकों के आसपास मंडराते हैं और कोई बुजुर्ग रुपया निकासी कर लौटते दिखा, तो सुनसान स्थल पर उन्हें रोक लेते हैं. इसके बाद ठग खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए संबंधित बुजुर्ग को प्रलाेभन देता है. अधिक पेंशन दिलाने की बात कहते हुए साथ लेकर आगे बढ़ता है और वृद्ध बैंक ग्राहकों से रुपये लेकर फरार हो जाता है. पेंशन राशि की निकासी कर एसबीआइ साधना भवन से लौट रही बिलासी टाउन की वृद्ध महिला अंजलि चक्रवर्ती से फरवरी में 14000 रुपये की ठगी कर ली गयी थी. मामले में एफआइआर भी दर्ज कराया गया था.
बावजूद पुलिस सुराग नहीं खोज सकी. चार अप्रैल को पेंशन निकासी कर लौट रहे रिखिया अमरवा निवासी कैलाश रमानी से 13000 रुपये की छिनतई की गयी. दोनों घटना निगम कार्यालय के समीप की है.
गाड़ी से ले गया बेलाबगान, पॉकेट से निकाल लिये 13 हजार
रिखिया अमरवा निवासी कैलाश रमानी एसबीआइ मुख्य शाखा साधना भवन से 13 हजार रुपये पेंशन निकालकर लौट रहे थे. अज्ञात आदमी ने निगम कार्यालय के समीप रोककर कहा पेंशन निकासी कर लौट रहे हैं. पेंशन बढ़ गया है, चलिये बैंक में. बाइक पर उसके कहने पर बैठ गये. बेलाबगान के पास ले जाकर उसने कैलाश के पॉकेट से 13 हजार रुपये निकाल लिया और भाग गये. इसकी शिकायत कैलाश ने नगर थाने में दी है. कहा है सत्संग चौक के समीप लगे सीसीटीवी से सुराग मिल सकता है.
दो फरवरी को अंजलि से ठगा था 13 हजार
एसबीआइ साधना भवन से पेंशन निकालकर लौट रही शीतल मल्लिक रोड बिलासी टाउन निवासी वृद्ध महिला अंजलि चक्रवर्ती को सफेद स्वेटर-मफलर व हेलमेट पहने हुए एक अधेड़ व्यक्ति ने वीआइपी चौक कुंवर सिंह प्रतिमा के सामने रोक लिया था. अपना परिचय उसने बैंक के ही अशोक बाबू के तौर पर देते हुए अंजलि से कहा कि तीन हजार रुपये पेंशन बढ़ गया और 110000 रुपया एरियर भी मिलेगा. उसके झांसे में अंजलि आ गयी. उसने अंजलि से पेंशन निकाली हुई रकम 14000 रुपया लेकर बैंक पहुंचने कहा. इसके बाद वहां से निकल लिया. बैंक पहुंचकर अंजलि ने खोजबीन की तो वह नहीं मिला. इस संबंध में अंजलि ने नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version