21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : काम नहीं किया, तो नौकरी से हटाये जायेंगे अधिकारी : निशिकांत दुबे

मधुपुर : सलैया में बुधवार को ग्राम स्वराज अभियान के तहत हुए कार्यक्रम का उद्घाटन गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने किया. मौके पर सांसद ने सांसद ने कहा कि सलैया आदर्श सांसद ग्राम है. इसके कारण सौ फीसदी लोगों को शौचालय, गैस व बिजली कनेक्शन मिलना है. उन्होंने स्थल पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों […]

मधुपुर : सलैया में बुधवार को ग्राम स्वराज अभियान के तहत हुए कार्यक्रम का उद्घाटन गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने किया. मौके पर सांसद ने सांसद ने कहा कि सलैया आदर्श सांसद ग्राम है.
इसके कारण सौ फीसदी लोगों को शौचालय, गैस व बिजली कनेक्शन मिलना है. उन्होंने स्थल पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुला कर कहा कि एक माह के अंदर सभी घरों में शौचालय निर्माण, उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण व बिजली कनेक्शन होना चाहिए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी. काम नहीं करने वाले अधिकारी को अब नौकरी से हटाया जायेगा.
इससे पहले सांसद ने ग्रामीणों ने सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी. ग्रामीणों ने बिजली व पानी की समस्याओं को भी ग्रामीणों ने रखा. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में कई विद्यालयों का विलय हो रहा है, वे इसके खिलाफ हैं.
उन्होंने कहा कि यह हालत मिड डे मील योजना के कारण हुई. देवघर में बिजली की समस्या कम है. मधुपुर में बिजली की समस्या तभी खत्म होगी, जब संताल परगना में विद्युत पावर प्लांट बनेगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने देवघर में 2012 में 14 मेगावाट के पावर प्लांट का निर्माण कराया. इससे देवघर की बिजली समस्या कम हुई. मधुपुर में भी 10 मेगावाट क्षमता का पावर प्लांट बनने से समस्या कम हो सकती है.
मधुपुर शहरी क्षेत्र के लिए बेस्ट मैनेजमेंट व घर-घर कूड़ा उठाव के लिए मंगलवार को ही राज्य सरकार ने 122 करोड़ की स्वीकृति दी है. इसमें 4.61 करोड़ केंद्र सरकार, 59 करोड़ राज्य सरकार व 60 करोड़ कचरा उठाने वाली कंपनी धीरे-धीरे लगाएगी. शहरी क्षेत्र में तकरीबन 70 करोड़ की लागत से जलापूर्ति योजना भी शुरू होने वाली है.
सांसद ने गांव में बितायी रात
प्रधानमंत्री के निर्देश पर सांसद ने गड़िया पंचायत के अनुसूचित जनजाति बहुल सलैया में टीकू दास के घर रात बितायी. इससे पूर्व उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत तकरीबन डेढ़ दर्जन ग्रामीणों के बीच गैस व चूल्हा वितरित किया.
गुरुवार की रात मेहरमा पंचायत के बनौधा ग्राम में सांसद निशिकांत दुबे रात्रि विश्राम करेंगे. इसके लिए बनौधा के नागेंद्र पासवान के घर को चयनित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें