खत्म हो रही हरियाली, जंगल रह गया खाली
देवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित ताराबाद के कुसुमडीह जंगल से हर साल की तरह इस बार भी शीशम व अकेसिया के पेड़ काट लिये गये. पूरे जंगल का सफाया हो रहा और वन विभाग अबतक निष्क्रिय बना हुआ है. एक तरफ विभाग जंगल का दायरा बढ़ाने के लिए पर्यावरण संरक्षण की खातिर पौधारोपण अभियान चला […]
देवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित ताराबाद के कुसुमडीह जंगल से हर साल की तरह इस बार भी शीशम व अकेसिया के पेड़ काट लिये गये. पूरे जंगल का सफाया हो रहा और वन विभाग अबतक निष्क्रिय बना हुआ है. एक तरफ विभाग जंगल का दायरा बढ़ाने के लिए पर्यावरण संरक्षण की खातिर पौधारोपण अभियान चला रहा है ताे दूसरी तरफ माफिया जंगल का सफाया कर इसकी हरियाली छीन रहे हैं. जंगल की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाने में वन विभाग ने भी रुचि नहीं दिखायी. बगैर सुरक्षा के विभाग ने जंगल में पेड़ लगाकर छोड़ दिये. वनों की सुरक्षा के लिए ग्राम वन समिति भी इस गांव में नहीं बनी है. स्थानीय फॉरेस्ट गार्ड व फॉरेस्टर का नियमित निरीक्षण भी नहीं होता है. रात में सड़क किनारे इस जंगल के पेड़ को काटकर वाहनों में लोड कर बेच दिया जाता है.
ताराबाद पंचायत की मुखिया उषा देवी ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों से कई बार जंगल की सुरक्षा के लिए ग्राम वन समिति गठन की मांग की गयी, ताकि गांव के लोग वनों की सुरक्षा कर सके. लेकिन अधिकारियों ने कभी गंभीरता नहीं दिखायी. रात में बाहर से आने वाले लकड़ी माफिया जगलों की कटाई कर ले जाते हैं.