चार दुकानदारों से वसूला गया फाइन, 10 किलो पॉलीथिन
देवघर : शहर में एक बार फिर पॉलीथिन के धड़ल्ले से हो रहे उपयोग पर गुरुवार को निगम ने अभियान चलाया. निगम कार्यालय से सरकारी बस स्टैंड तक चार दुकानदारों को पॉलीथिन का उपयोग करते हुए पकड़ा गया. इसमें कैलाश वर्णवाल, अकरम, गुड्डू व अब्दुल चार दुकानदारों पर कार्रवाई की गयी. कैलाश से 50 रुपये […]
देवघर : शहर में एक बार फिर पॉलीथिन के धड़ल्ले से हो रहे उपयोग पर गुरुवार को निगम ने अभियान चलाया. निगम कार्यालय से सरकारी बस स्टैंड तक चार दुकानदारों को पॉलीथिन का उपयोग करते हुए पकड़ा गया. इसमें कैलाश वर्णवाल, अकरम, गुड्डू व अब्दुल चार दुकानदारों पर कार्रवाई की गयी. कैलाश से 50 रुपये व शेष तीनों से 100-100 रुपये फाइन वसूला गया. इस दौरान 10 केजी पॉलीथिन भी जब्त की गयी. उन्हें आगे से पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी गयी. टीम में सिटी मैनेजर प्रियंका कुमारी, जेइ मुकुल कुमार, जेइ श्रद्धानंद शाही, टैक्स कलेक्टर शिव प्रसाद राम उर्फ शिबू, दिनेश देव, सदाशिव जजवाड़े, विक्रम साह, राजेश श्रृंगारी आदि थे.