जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में समस्याओं को दूर करने की मांग

देवघर : देवघर में मोमेंटम झारखंड के तहत 27 अप्रैल को चौथा शिलान्यास समारोह आयोजित करने के निर्णय पर संताल परगना चेंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज, देवघर ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री के नाम भेजे गये पत्र में चेंबर के महासचिव आलोक कुमार मल्लिक ने कहा कि मोमेंटम झारखंड से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2018 4:18 AM

देवघर : देवघर में मोमेंटम झारखंड के तहत 27 अप्रैल को चौथा शिलान्यास समारोह आयोजित करने के निर्णय पर संताल परगना चेंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज, देवघर ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री के नाम भेजे गये पत्र में चेंबर के महासचिव आलोक कुमार मल्लिक ने कहा कि मोमेंटम झारखंड से संताल परगना में उद्योगों को बढ़ावा देने में सहयोग मिलेगा. निर्धारित कार्यक्रम स्थल के समीप ही जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र अवस्थित है,

इसलिए यह कार्यक्रम कुमैठा की जगह जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित किया जाना चाहिए. इससे उद्यमियों में एक अच्छा संदेश जायेगा. संताल परगना में औद्योगिक विकास के मद्देनजर कई बिंदुओं पर विचार कर उपयुक्त कदम उठाये जाने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया गया है. उन्होंने कहा कि जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र में आज भी सड़क, समर्पित विद्युत आपूर्ति, नाला, स्ट्रीट लाइट एवं सुरक्षा आदि की कोई व्यवस्था नहीं है. यहां जिस तरह से उद्यमियों ने जमीन ली है तथा पोजीशन व उद्योग लगाने में समस्याओं से रू-ब-रू हो रहे हैं,

जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र में कम से कम पुलिस थाना या ओपी, सड़क तथा स्ट्रीट लाइट अविलंब दिया जाये. संताल परगना क्षेत्र में औद्योगिक पिछड़ेपन के मद्देनजर यहां के सभी जिलों में एक-दो डेडिकेटेड इंडस्ट्रीयल जोन बनाया जाये. इस इंडस्ट्रीयल जोन में पूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ दो हजार से पांच हजार वर्गफीट के छोटे-छोटे इंडस्ट्रियल शेड बनाकर तथा उसका उचित दर निर्धारित कर प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र के लघु उद्यमियों को आवंटित किये जाये.

इससे क्षेत्र में औद्योगिक प्रगति के साथ-साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा पलायन भी रुकेगा. औद्योगिक विकास में सबसे बड़ी बाधा एसपीटी एक्ट है इसलिए झारखंड के उद्योग नीति के देवघर एवं संताल परगना के विभिन्न हिस्सों में भूमि बैंक बनाया जाये आदि कई मांग पत्र के माध्यम से की गयी है.

Next Article

Exit mobile version