श्रम मंत्री ने जिला कबड्डी टीम को दिये 25 हजार

देवघर : बोकारो में संपन्न पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय खेल महोत्सव में देवघर जिला कबड्डी टीम लातेहार को हरा कर चैंपियन बनी. श्रम मंत्री राज पलिवार ने शुक्रवार को चैंपियन टीम को अपने आवास पर आमंत्रित किया. विजेता टीम के सदस्य जिला कबड्डी संघ के सचिव रामप्रवेश सिंह तथा कोच आलोक कुमार के नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2018 4:19 AM

देवघर : बोकारो में संपन्न पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय खेल महोत्सव में देवघर जिला कबड्डी टीम लातेहार को हरा कर चैंपियन बनी. श्रम मंत्री राज पलिवार ने शुक्रवार को चैंपियन टीम को अपने आवास पर आमंत्रित किया. विजेता टीम के सदस्य जिला कबड्डी संघ के सचिव रामप्रवेश सिंह तथा कोच आलोक कुमार के नेतृत्व में बीएन झा रोड स्थित मंत्री के आवास पहुंचे. जहां मंत्री ने टीम का स्वागत किया. मंत्री राज पलिवार ने जिला कबड्डी संघ देवघर को अपने विवेकाधीन कोटा से 25 हजार रुपये बतौर उपहार देने की घोषणा की.