टाटा एस गोल्ड की लांचिंग
देवघर : देवघर-दुमका रोड स्थित टाटा मोटर के व्यावसायिक वाहन के अधिकृत विक्रेता कृष्णा व्हील्स प्रालि में शुक्रवार को टाटा मोटर्स की टाटा एस गोल्ड की लांचिंग हुई. टाटा मोटर्स के एरिया सेल्स मैनेजर मोहम्मद जहुर ने ग्राहकों को वाहन के विषय में जानकारी दी. इस अवसर पर कृष्णा अॉटो व्हील्स के प्रबंध निदेशक अभिनव […]
देवघर : देवघर-दुमका रोड स्थित टाटा मोटर के व्यावसायिक वाहन के अधिकृत विक्रेता कृष्णा व्हील्स प्रालि में शुक्रवार को टाटा मोटर्स की टाटा एस गोल्ड की लांचिंग हुई. टाटा मोटर्स के एरिया सेल्स मैनेजर मोहम्मद जहुर ने ग्राहकों को वाहन के विषय में जानकारी दी. इस अवसर पर कृष्णा अॉटो व्हील्स के प्रबंध निदेशक अभिनव कुमार, जेनरल मैनेजर भोला झा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.