देवघर नगर निगम क्षेत्र में तीन माह के अंदर दो हजार गरीबों को आवास उपलब्ध
देवघर : देवघर नगर निगम क्षेत्र में तीन माह के अंदर दो हजार गरीबों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें गरीबों को दौड़-भाग नहीं करनी होगी. पूरा काम एजेंसी के माध्यम से होगा. नगर विकास एवं आवास विभाग से तीन माह के अंदर दो हजार गरीबों को शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना […]
देवघर : देवघर नगर निगम क्षेत्र में तीन माह के अंदर दो हजार गरीबों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें गरीबों को दौड़-भाग नहीं करनी होगी. पूरा काम एजेंसी के माध्यम से होगा. नगर विकास एवं आवास विभाग से तीन माह के अंदर दो हजार गरीबों को शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मुहैया कराने का निर्देश दिया है. इसके तहत 30 जून तक हर हालत में आवास सौंपना है. इसमें एक्वा पंप इंफ्रांवेंचर लिमिटेड को कार्य पूर्ण करने के लिए अधिकृत किया गया है.
एजेंसी के लोग संबंधित लाभुक के साथ मिल कर प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे. इसमें मकान निर्माण की मॉनीटरिंग, सुपरविजन, जीयोटेक, पानी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, सीवरेज व ड्रेनेज की व्यवस्था करना है. लाभुक चाहे तो अपने ही मकान में काम करके मजदूरी भी पा सकता है. उसके खाते में मजदूरी दी जायेगी. सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा ने बताया कि विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जायेगी. निगम में शामिल गांवों का चयन किया गया है.
निगम के 22 वार्डों के दो हजार लाभुक को लाभ देने का निर्णय लिया गया है. इसे 30 जून तक पूरा करना है. इसका शुभारंभ वार्ड संख्या चार में शुक्रवार से होगा. सिटी मैनेजर ने कहा कि इसमें जुटको, निगम व यूएलवी के इंजीनियर मिल कर काम करेंगे. इसमें चार सौ स्क्वायर फीट में दो रूम, किचन, बाथरूम व बरामदा बनेगा. लाभुक को ग्रेट ग्रील प्लास्टर खुद करना होगा. इसमें लाभुक यदि काम करना चाहे तो काम करके मजदूरी भी ले सकता है. उसके खाते में मजदूरी मिलेगी.