आधे शहर में आज साढ़े पांच घंटे नहीं रहेगी बिजली

देवघर : आरएपी-डीआरपी पार्ट-बी योजना के तहत चल रहे अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य की वजह से शनिवार को शिवगंगा, डाबरग्राम एक व दो अौर बैजनाथपुर एक नंबर फीडर से 5.30 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं होगी. इस दौरान एलटी एबी केबुल वर्क अौर अंडरग्राउंड केबलिंग का काम होगा. इस दौरान दिन के 11 बजे से शाम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2018 4:20 AM

देवघर : आरएपी-डीआरपी पार्ट-बी योजना के तहत चल रहे अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य की वजह से शनिवार को शिवगंगा, डाबरग्राम एक व दो अौर बैजनाथपुर एक नंबर फीडर से 5.30 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं होगी. इस दौरान एलटी एबी केबुल वर्क अौर अंडरग्राउंड केबलिंग का काम होगा. इस दौरान दिन के 11 बजे से शाम के 4.30 बजे तक शिवगंगा, मानसिंही, लक्ष्मीपुर चौक, शिक्षा सभा चौक, बेलाबगान, राजा बगीचा, बाजला चौक, सुभाष चौक, राय कंपनी मोड़, वीआइपी चौक आदि इलाके में बिजली आपूर्ति नहीं हो सकेगी. यह जानकारी विद्युत विभाग के एइ शेखर सुमन ने दी.