सुंदर आवास के साथ लाभुकों को अब बैंक से भी मिलेगा सूद

देवघर : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिलने वालों के लिए दोहरी खुशखबरी है. उन्हें सुंदर आवास के साथ-साथ बैंक से सूद भी मिलेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग से नगर निगम को पत्र भेजा गया है. इस बार लाभुकों काे सूद भी मिलेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग से लाभुकों के खाते में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2018 7:28 AM
देवघर : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिलने वालों के लिए दोहरी खुशखबरी है. उन्हें सुंदर आवास के साथ-साथ बैंक से सूद भी मिलेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग से नगर निगम को पत्र भेजा गया है. इस बार लाभुकों काे सूद भी मिलेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग से लाभुकों के खाते में पैसा जायेगा. उस पैसे से काम के अनुसार एजेंसी को पैसे का भुगतान होगा. इस बीच की जमा राशि से लाभुक को सूद मिलेगा. इसमें लाभुक काम करके मजदूरी भी ले सकते हैं. उनके खाते में मजदूरी मिलेगी.
सभी लाभुकों का मकान तीन माह के अंदर तैयार हो जायेगा. एक्वा पंप इंफ्रांवेंचर लिमिटेड को 30 जून तक दो हजार लाभुकों को मकान बना कर देने का निर्देश दिया है. इसमें चार सौ स्क्वायर फीट जमीन में दो रूम, एक रसोई, एक बाथरूम व छोटा बरामदा रहेगा. लाभुक को निजी खर्च से ग्रेट ग्रील लगाना व प्लास्टर खुद करना होगा. एजेंसी लाभुक के साथ मिल कर मकान की मॉनिटरिंग, सुपरविजन, जीयोटेक, पानी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, सिवरेज, ड्रेनेज की व्यवस्था आदि प्रोजेक्ट को पूरा करेगा. इस संबंध में सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा ने बताया कि विभाग की ओर से लाभुक का खाता एचडीएफसी, एक्सिस आदि किसी बैंक में अकाउंट खुलेगा.
पहले चरण में निगम के 36 में से 22 वार्डों को चुना गया है. दो हजार लाभुक को लाभ मिलेगा. इसे 30 जून तक पूरा करना है. इसमें जुटको, निगम व यूएलवी के इंजीनियर मिल कर काम करेंगे. इसका मॉनिटरिंग निगम करेगा.
इस वार्ड के लाभुकों को मिलेगा सूद: 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 09, 10, 11, 14, 15, 17, 24, 25, 26, 27, 29, 33, 34, 35, 36

Next Article

Exit mobile version