देवघर : नगर थाना क्षेत्र की एक महिला के नाम से किसी ने फेसबुक पर फर्जी एकाउंट बनाया और पुत्री समेत उसकी व अन्य महिलाओं की फोटो पोस्ट कर अश्लील कमेंट लिख दिया. इस संबंध में वह शिकायत लेकर महिला थाना पहुंची. फिर साइबर थाने में लिखित शिकायत दी. साइबर थाना द्वारा महिला का आवेदन नगर थाने को भेज कर एफआइआर दर्ज कराने को कहा गया है.
साइबर थाने के निर्देश पर महिला थाने में मामले का एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. नगर पुलिस फेसबुक आइडी बनाने वाले की तलाश में जुटी है. अब तक उसका पता नहीं चल सका है. नगर पुलिस से महिला ने अपने नाम के फर्जी एकाउंट बंद कराने का आग्रह किया है.
