जामताड़ा : गोबिंदपुर-साहिबगंज हाइवे अंतर्गत नारायणपुर थाना क्षेत्र के पबिया गांव समीप सोमवार को भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी. 12 लोग घायल हो गये. घटना सोमवार के शाम करीब चार बजे की है. घटना में जबरदाहा निवासी पिंटू मरांडी (25), कुंदन रजक (14)व राहुल रजक (14) की मौके पर ही मौत हो गयी. बता दें कि कुंदन व राहुल दोनों रिश्ते में चचेरा भाई है.
धनबाद में हुई रंजीत व छोटेलाल की मौत : घायल रंजीत सोरेन व छोटेलाल हेंब्रम को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सभी नारायणपुर स्थित मोहनपुर के खरकोकुंडी गांव से ढलाई का काम कराके टाटा मैजिक (जेएच 15एम 2087) से वापस अपने-अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा में आ रहा ट्रक मैजिक से टकरा गया. जिसमें तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
बाकी 12 मजदूरों को इलाज के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा में भर्ती कराया गया. जिसमें से दो की हालत गंभीर रहने के वजह से उसे धनबाद रेफर कर दिया. जानकारी मिलते ही मौके पर विधायक डॉ इरफान अंसारी व थाना प्रभारी सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं आक्रोशित लोगों ने ट्रक को क्षतिग्रस्त करने के बाद नारायणपुर-जामताड़ा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.