profilePicture

सारठ में 125 करोड़ की लागत से बनेंगी तीन सड़कें

सारठ : कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि सारठ में जल्द ही करोडों की लागत से तीन बड़ी पीडब्ल्यूडी सड़कों का निर्माण होगा. इसको लेकर डीपीआर तैयार हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सारठ- देवघर मुख्य पथ मयूरचुरा मोड़ से छतहरा, बगडबरा होते हुए सोनारायठाढ़ी पीडब्ल्यूडी मुख्य तक,पीडब्ल्यूडी पथ सिकटिया समलापुर बोचबांध, बनवरिया होते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2018 5:43 AM
सारठ : कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि सारठ में जल्द ही करोडों की लागत से तीन बड़ी पीडब्ल्यूडी सड़कों का निर्माण होगा. इसको लेकर डीपीआर तैयार हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सारठ- देवघर मुख्य पथ मयूरचुरा मोड़ से छतहरा, बगडबरा होते हुए सोनारायठाढ़ी पीडब्ल्यूडी मुख्य तक,पीडब्ल्यूडी पथ सिकटिया समलापुर बोचबांध, बनवरिया होते हुए मणीगझर मुख्य पथ तक व तीसरी सड़क पीडब्ल्यूडी रोड अलगबारा मोड़ से दुमदुमी, मोहलीडीह वाया दनरबाद से पड़ुवा आसनबनी सहरजोरी पीडब्ल्यूडी पथ तक दरनबाद से डुमरतर तक पथ निर्माण कार्य होना है.
कृषि मंत्री ने कहा कि सारठ में 42 करोड़ की लागत से मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण होने के बाद इन पथों का निर्माण आवश्यक है. इससे मिल्क रूट के लिए सुविधा होगी. पशुपालकों का दूध सुगमता से प्लांट तक पहुंच सकेगा. मंत्री ने कहा कि इन पथों के निर्माण में करीब 125 करोड़ की लागत आयेगी.

Next Article

Exit mobile version