21 को होगी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा

देवघर : जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 21 अप्रैल को सात केंद्रों पर परीक्षा होनी है. परीक्षा के आयोजन की तैयारी को लेकर डीइअो सह आरडीडी(इ) अशोक कुमार ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में सभी बीइअो व केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. देवघर में चार अौर मधुपुर शहर के तीन अलग-अलग विद्यालयों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2018 5:49 AM
देवघर : जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 21 अप्रैल को सात केंद्रों पर परीक्षा होनी है. परीक्षा के आयोजन की तैयारी को लेकर डीइअो सह आरडीडी(इ) अशोक कुमार ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में सभी बीइअो व केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. देवघर में चार अौर मधुपुर शहर के तीन अलग-अलग विद्यालयों में केंद्र बनाया गया है.
परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने के लिए आज तैयारी पर रूपरेखा रखी गयी. डीइअो अशोक कुमार ने कहा कि परीक्षा में 3408 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. इसके लिए 719 विद्यार्थियों ने अॉनलाइन अौर 2689 परीक्षार्थियों ने अॉफ लाइन आवेदन किया है. तैयारी के लिए क्षेत्रीय शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. जबकि जिला शिक्षा अधीक्षक सीबी सिंह परीक्षा के लिए वरीय प्रभारी बनाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version