28 अप्रैल से ट्रेन से बाबाधाम टू तारापीठ
देवघर : देवघर से तारापीठ जाना अब काफी आसान हो जायेगा. घूमने व पूजा-पाठ के उद्देश्य से तारापीठ जाने के लिए देवघर के लोगों को सड़क मार्ग पर निर्भर रहना पड़ता था. जसीडीह से रामपुरहाट वाया दुमका के लिए नयी ट्रेन सेवा 28 अप्रैल से शुरू होगी. जसीडीह में सांसद डॉ निशिकांत दुबे फ्लैग ऑफ […]
देवघर : देवघर से तारापीठ जाना अब काफी आसान हो जायेगा. घूमने व पूजा-पाठ के उद्देश्य से तारापीठ जाने के लिए देवघर के लोगों को सड़क मार्ग पर निर्भर रहना पड़ता था. जसीडीह से रामपुरहाट वाया दुमका के लिए नयी ट्रेन सेवा 28 अप्रैल से शुरू होगी. जसीडीह में सांसद डॉ निशिकांत दुबे फ्लैग ऑफ कार्यक्रम कर क्षेत्र के लोगों को नयी ट्रेन समर्पित करेंगे.
अगरतला के लिए ट्रेन अभी तय नहीं :
देवघर से अगरतला के लिए ट्रेन अभी तय नहीं हुआ है, पर सांसद ने बताया कि देवघर से अगरतला वाया बांका ट्रेन सेवा जल्द ही शुरू की जायेगी. यह ट्रेन देवघर से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 6.45 बजे एवं अगरतल्ला से प्रत्येक बुधवार को शाम 6.45 बजे खुलेगी. भागलपुर से हावड़ा वाया हंसडीहा दुमका एवं सुल्तानगंज से देवघर नयी ट्रेन सेवा भी श्रावणी मेला से पहले शुरू होगी.