फोन कर मांगे दो लाख, हर महीने दस हजार भी मांगे

देवघर : टेंटू हेंब्रम के नाम से एक बार फिर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. कुछ ही दिन पहले बोढ़नियां घाट पर निर्माणाधीन पूल के संवेदक से रंगदारी मांगने के बाद मंगलवार को जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर स्थित पेट्रोल पंप के मालिक से टेंटू हेंब्रम के नाम से फोन कर दो लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 6:03 AM
देवघर : टेंटू हेंब्रम के नाम से एक बार फिर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. कुछ ही दिन पहले बोढ़नियां घाट पर निर्माणाधीन पूल के संवेदक से रंगदारी मांगने के बाद मंगलवार को जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर स्थित पेट्रोल पंप के मालिक से टेंटू हेंब्रम के नाम से फोन कर दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी है. इससे पंप मालिकों के बीच दहशत का माहौल बन गया है. टेटू के दहशत का असर पेट्रोल पंप मालिक पर दिखने लगा है. पंप मालिक ने थाना को किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं दी है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह को जसीडीह के एक पंप मालिक के मोबाइल पर 990xxxxx09 से फोन आया. इसमें खुद को बिहार के सिमुलतला के निवासी टेंटू हेंब्रम कहते हुए दो लाख रुपया रंगदारी की मांग की गयी. साथ ही फोन करने वाले 10 हजार प्रति माह पहुंचाने की भी बात कही. फोन करने वाले ने धमकी देकर जल्द पैसे नहीं लौटाने पर बुरा दिन देखने को तैयार रहने की बात कही.
विदित हो कि लगभग एक सप्ताह पूर्व अपराधी टेंटू हेम्ब्रम ने बोढ़नियां घाट पर निर्माणाधीन पूल के संवेदक से भी रंगदारी की मांग की थी. इस कारण कारण पूल निर्माण कार्य आज भी बंद पड़ा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version