14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीने पर कलश स्थापित कर नौ दिनों तक साधना में लीन हुई सरूना देवी

बासुकिनाथ : तालझारी बाजार स्थित वासंती दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में एक महिला भक्त छाती पर कलश स्थापित कर माता की साधना कर रही है. सरूना देवी पति अरविंद चौधरी के साथ दुर्गा मंदिर प्रांगण में शतचंडी महायज्ञ में विधि विधानपूर्वक छाती पर कलश स्थापित कर नौ दिनों से सिर्फ […]

बासुकिनाथ : तालझारी बाजार स्थित वासंती दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में एक महिला भक्त छाती पर कलश स्थापित कर माता की साधना कर रही है. सरूना देवी पति अरविंद चौधरी के साथ दुर्गा मंदिर प्रांगण में शतचंडी महायज्ञ में विधि विधानपूर्वक छाती पर कलश स्थापित कर नौ दिनों से सिर्फ पानी पी कर कर माता के ध्यान में लीन हैं. उन्होंने बताया कि आठ वर्ष के उम्र से ही वे इस तरह का हठयोग कर रही हैं. बारह वर्ष से केवल फल व पानी पर जीवित हैं.

कहती हैं माता का उन पर विशेष कृपा है. बिहार, बांका भागलपुर पुराना बस स्टैंड के समीप उनका घर है. यहां के बाद वैष्णो देवी जाकर अनुष्ठान करेंगी. माता के प्रति उनकी इस कठिन साधना व भक्ति को प्रणाम करने दूर- दराज से सैकड़ों भक्त प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. शतचंडी महायज्ञ समिति के लखीनारायण दत्ता, सपन दत्ता, सुबोध दत्ता, मांगन प्रसाद राव, अनूप झा आदि सदस्य उन्हें इस साधना में सहयोग कर रहे हैं. जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने महिला की कठोर साधना से अभिभूत होकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया. कहा इस तरह की साधना माता के आशीर्वाद के बिना संभव नहीं है.

तीन में से एक ही ऑपरेशन थियेटर कारगर
ऑपरेशन थियेटर की कमी के कारण होने वाली परेशानी को देखते हुए आर्थोपेडिक सर्जरी के लिए अलग से ऑपरेशन थियेटर बनाया जायेगा. मानव संसाधन के अभाव के कारण थोड़ी सी परेशानी आ रही है. जल्द ही स्टॉफ की कमी को दूर कर नये ऑपरेशन थियेटर को चालू किया जायेगा.
– डॉ विनोद कुमार सिन्हा, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें