डीसी साहब ! आखिर दिव्यांग बच्चों को कब मिलेगा संवेदना का स्पर्श

देवघर : मातृ मंदिर के कल्याण छात्रावास में दिव्यांग बच्चों के लिए स्पर्श आवासीय विद्यालय की शुरुआत की गयी. वर्ष 2001 में विद्यालय की नींव रखी गयी व 2004 में उद्घाटन किया गया था. इसके बाद विद्यालय तो चालू कर दिया गया पर सुविधाएं नदारद रही. जिस कारण दिव्यांग बच्चे इस आवासीय विद्यालय का लाभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2018 5:54 AM

देवघर : मातृ मंदिर के कल्याण छात्रावास में दिव्यांग बच्चों के लिए स्पर्श आवासीय विद्यालय की शुरुआत की गयी. वर्ष 2001 में विद्यालय की नींव रखी गयी व 2004 में उद्घाटन किया गया था. इसके बाद विद्यालय तो चालू कर दिया गया पर सुविधाएं नदारद रही. जिस कारण दिव्यांग बच्चे इस आवासीय विद्यालय का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. आखिर, विद्यालय की दशा वहां पहुंचकर जानने की कोशिश की गयी तो जमीनी हकीकत काफी अलग दिखी.

विद्यालय का एक कमरा रसोईघर बना हुआ था. वहां दो लोग अंडा करी बनाकर खाते मिले. एक ने अपना नाम अनिरुद्ध पंडित बताया व अपना परिचय कंप्यूटर शिक्षक के रूप में दिया. जबकि दूसरे ने नाम बताने से इन्कार करते हुए बस इतना ही कहा कि वह सफाई कर्मी हैं. इस आवासीय विद्यालय में 13 कमरे हैं. जिसमें एक भी छात्र नहीं मिले. कुछ कमरों में तो इतनी धूल जमी थी कि ऐसा लग रहा था कि कभी यह कमरा खुला ही नहीं.

जानकारी के अनुसार, विद्यालय के चार कमरों की चाबी आज भी समाज कल्याण विभाग के पास है. दिव्यांग बच्चों के खेलने के सामान व कुर्सियां पड़ी थी. पर, वहां भी धूल व गंदगी जमा थी. बिजली पानी की बेहतर व्यवस्था नहीं थी. स्नानागार भी नहीं है. पेयजल के लिए नल भी नहीं लगाया गया है. शौचालय में गंदगी भी पड़ी हुई है. आवासीय विद्यालय की स्थिति देखकर सहज अंदाजा लग गया कि दिव्यांग बच्चों के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है.

जमीनी हकीकत कुछ और
स्पर्श आवासीय विद्यालय के बारे में जब अासपास के लोगों से जानकारी लेने की कोशिश की गयी तो नाम नहीं बताने की शर्त पर कुछ लोग बोलने को राजी हुए. बताया कि यहां सिर्फ दो तीन लोग आते जाते रहते हैं. लेकिन बच्चों को आते कभी नहीं देखा. हां, होली में बच्चों का जमावड़ा लगा रहता है. मीडिया के लोग भी आते हैं. होली मिलन की खबरें भी छपती है. दूसरे दिन से फिर वही पुरानी स्थिति बनी रहती है.
समस्याएं
  • 13 छात्र के लिए 13 कमरे, पर छात्र एक भी नहीं
  • बेड रूम से लेकर बाथरूम तक में दिव्यांगों के लिए व्यवस्था नहीं
  • स्कूल में कंप्यूटर नहीं, लेकिन कंप्यूटर शिक्षक बहाल
  • बिजली-पानी की बेहतर व्यवस्था नहीं
  • स्नानागार नहीं, पेयजल के लिए नल नहीं
कंप्यूटर हैं नहीं, पर कंप्यूटर शिक्षक बहाल
विद्यालय में कंप्यूटर नहीं है पर कंप्यूटर शिक्षक बहाल हैं. बच्चों के बारे में पूछे जाने पर गोलमटोल जवाब देते हुए कभी कह रहे थे कि स्कूल दूसरी जगह चला गया तो कभी कहा कि अभी छुट्टी चल रही है. कंप्यूटर रूम को खोलने की बात की तो कहा कंप्यूटर चोरी हो गयी है.
कहते हैं स्पर्श के निदेशक
शाम होते ही असामाजिक तत्वों का अड्डा लग जाता है. करीब बीस दिन पहले इसकी सूचना थाने को दी गयी है. इसके अलावा पानी व शौचालय की भी बेहतर व्यवस्था नहीं है. व्यवस्था के लिए प्रशासन को लिखा गया है. पिछले दस दिनों से बच्चों को आने मना कर दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version