10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह तक संभल कर खर्च करें नोट

देवघर : एटीएम में कैश की कमी से परेशानी झेल रहे लोगों को तत्काल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. यह स्थिति अगले एक सप्ताह तक बनी रहेगी. इसकी वजह है कि दो हजार के नोट बैंकों में नहीं पहुंचे हैं तथा दो हजार के नोट आने में अभी एक सप्ताह लग सकता है. इससे […]

देवघर : एटीएम में कैश की कमी से परेशानी झेल रहे लोगों को तत्काल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. यह स्थिति अगले एक सप्ताह तक बनी रहेगी. इसकी वजह है कि दो हजार के नोट बैंकों में नहीं पहुंचे हैं तथा दो हजार के नोट आने में अभी एक सप्ताह लग सकता है. इससे एटीएम में कैश का संकट बरकरार रहेगा.
लीड बैंक मैनेजर आरएसके सिन्हा ने बताया कि आरबीआइ से पटना कार्यालय तक दो हजार के नोट पहुंच चुके हैं, लेकिन सुरक्षा की वजह से कैश लाने में परेशानी हो रही. 20 अप्रैल काे राज्य में मतगणना होने की वजह से सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी मतगणना केंद्रों पर लग गयी है. 21 व 22 अप्रैल को शनिवार तथा रविवार है. सोमवार को सुरक्षा कर्मी रवाना होंगे व बुधवार तक कैश लेकर पटना से लौटेंगे. गुरुवार को कैश एटीएम में डाले जायेंगे. श्री सिन्हा ने बताया कि उन्होंने प्रशासन से गुरुवार को ही कैश मंगवाने के लिए सुरक्षाकर्मी मांगी थी, लेकिन मतगणना की वजह से सुरक्षा कर्मी मुहैया नहीं कराया जा सका.
छोटे नोट से हो रही परेशानी: जिले के एटीएम सेंटरों में गुरुवार को भी कैश की कमी देखी गयी. अधिकतर एटीएम में केवल छोटे नोट भरे जाने से एटीएम तेजी से खाली होते दिखे. पिछले एक सप्ताह से शहर से लेकर गांव तक के ग्राहक एटीएम से कैश निकालने के लिए भाग-दौड़ कर रहे हैं. इस दौरान अधिकांश एटीएम बंद मिल रहे हैं. कई एटीएम में नो कैश, तो कई में खराब का बोर्ड लगा मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें