देवघर : एटीएम में कैश की कमी से परेशानी झेल रहे लोगों को तत्काल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. यह स्थिति अगले एक सप्ताह तक बनी रहेगी. इसकी वजह है कि दो हजार के नोट बैंकों में नहीं पहुंचे हैं तथा दो हजार के नोट आने में अभी एक सप्ताह लग सकता है. इससे एटीएम में कैश का संकट बरकरार रहेगा.
लीड बैंक मैनेजर आरएसके सिन्हा ने बताया कि आरबीआइ से पटना कार्यालय तक दो हजार के नोट पहुंच चुके हैं, लेकिन सुरक्षा की वजह से कैश लाने में परेशानी हो रही. 20 अप्रैल काे राज्य में मतगणना होने की वजह से सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी मतगणना केंद्रों पर लग गयी है. 21 व 22 अप्रैल को शनिवार तथा रविवार है. सोमवार को सुरक्षा कर्मी रवाना होंगे व बुधवार तक कैश लेकर पटना से लौटेंगे. गुरुवार को कैश एटीएम में डाले जायेंगे. श्री सिन्हा ने बताया कि उन्होंने प्रशासन से गुरुवार को ही कैश मंगवाने के लिए सुरक्षाकर्मी मांगी थी, लेकिन मतगणना की वजह से सुरक्षा कर्मी मुहैया नहीं कराया जा सका.
छोटे नोट से हो रही परेशानी: जिले के एटीएम सेंटरों में गुरुवार को भी कैश की कमी देखी गयी. अधिकतर एटीएम में केवल छोटे नोट भरे जाने से एटीएम तेजी से खाली होते दिखे. पिछले एक सप्ताह से शहर से लेकर गांव तक के ग्राहक एटीएम से कैश निकालने के लिए भाग-दौड़ कर रहे हैं. इस दौरान अधिकांश एटीएम बंद मिल रहे हैं. कई एटीएम में नो कैश, तो कई में खराब का बोर्ड लगा मिल रहा है.