निगम के एजेंडे में पेयजल की समस्या शामिल नहीं
देवघर : देवघर नगर निगम के संपूर्ण बोर्ड की बैठक शुक्रवार को होगी. इस बैठक में शहर की ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जायेगी, लेकिन शहर की सबसे बड़ी पेयजल की समस्या निगम के एजेंडे में नहीं है. गर्मी बढ़ते ही शहर में पेयजल की किल्लत शुरू हो गयी है. वाटर सप्लाइ की स्थिति दयनीय […]
देवघर : देवघर नगर निगम के संपूर्ण बोर्ड की बैठक शुक्रवार को होगी. इस बैठक में शहर की ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जायेगी, लेकिन शहर की सबसे बड़ी पेयजल की समस्या निगम के एजेंडे में नहीं है.
गर्मी बढ़ते ही शहर में पेयजल की किल्लत शुरू हो गयी है. वाटर सप्लाइ की स्थिति दयनीय है. सप्ताह में दो से तीन दिन भी सप्लाइ वाटर नहीं मिल पा रहा है. बावजूद इस पर गंभीरता नहीं दिखायी जा रही है. इधर, विभाग चापाकल के भरोसे पानी की समस्या दूर करना चाह रही है. जलस्तर नीचे जाने से चापाकल भी फेल हो रहे है. लोग पानी के लिए बार-बार सड़क पर आ रहे हैं.
हालांकि निगम ने हरेक वार्ड में पांच-पांच चापाकल लगाने का निर्णय लिया है. इसके लिए टेंडर भी निकाला गया है, लेकिन बोर्ड के एजेंडा में पानी समस्या का शामिल नहीं करना समझ से परे है. इस बार बोर्ड की बैठक से पहले ही विवाद शुरू हो गया है. पहले तिथि को लेकर, फिर पत्र में मेयर रीता राज खवाड़े व डिप्टी मेयर नीतू देवी का नाम नहीं होने पर. मेयर व डिप्टी मेयर दोनों को अलग से पत्र निर्गत किया गया है.
इस संबंध में पार्षद कन्हैया झा ने कहा कि बोर्ड की बैठक में जनहित से जुड़ा कोई मुद्दा ही नहीं है. विभाग अपनी मर्जी से पार्षदों पर एजेंडा थोप रहा है. निगम की ओर से जारी पत्र भी त्रुटि पूर्ण है. इसमें मेयर-डिप्टी मेयर का नाम नहीं है. आखिर बोर्ड की अध्यक्षता कौन करेंगे. बैठक शुक्रवार को दोपहर दो बजे से निगम के सभा कक्ष में होगी.