शहर की प्यास बुझाने के लिए नदी के सीने में और चार छेद करेगा निगम

देवघर : शहर में पानी की समस्या को देखते हुए नगर निगम नदी के सीने में चार और छेद करेगा. यह लगभग सात सौ फीट गहरा होगा. निगम की ओर से जल्द ही बोरिंग के लिए टेंडर भी निकाल दिया है. इसमें दो नदियों के अलावा जसीडीह निगम ऑफिस के बगल में जगह चिह्नित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2018 6:04 AM
देवघर : शहर में पानी की समस्या को देखते हुए नगर निगम नदी के सीने में चार और छेद करेगा. यह लगभग सात सौ फीट गहरा होगा. निगम की ओर से जल्द ही बोरिंग के लिए टेंडर भी निकाल दिया है. इसमें दो नदियों के अलावा जसीडीह निगम ऑफिस के बगल में जगह चिह्नित किया गया है.
नवाडीह और बसुआडीह दोनों नदियों का नाम तय किया गया है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता इंद्रेश शुक्ला ने बताया कि शहरवासियों की प्यास बुझाने के लिए दूसरा कोई चारा भी नहीं है. वर्तमान में नवाडीह व बसुआडीह स्थित अजय नदी में पानी की स्थिति अच्छी है. इसलिए दोनों जगहों को चुना गया है. दोनों जगह नदी में दो-दो डीप बोरिंग की जायेगी. इसके अलावा एक डीप बोरिंग नवाडीह के बगल के गांव में की जायेगी.
शिवगंगा का जलस्तर भी गिरा
देवघर. शहर का जलस्तर लगातार नीचे गिर रहा है. अप्रैल माह में ही शिवगंगा का जलस्तर 24 फीट पर आ गया है. जबकि आम तौर पर शिवगंगा में अप्रैल माह में 27 फीट तक पानी रहता था. शिवगंगा के पोल पर साफ नजर आ रहा है कि किस तरह शिवगंगा का पानी घट रहा है. जनवरी माह में 29 फीट पानी था. तीन माह में ही जलस्तर की इतनी गिरावट आ गयी है.
तेजी से गिर रहा नदियों का जलस्तर
देवघर में नदियों का जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है. निगम की ओर से लगातार जेसीबी से नदी को चीर कर पानी निकाला जा रहा है. इसके साथ ही अब डीप बोरिंग भी की जायेगी. अब लोगों को पानी बचाने के लिए आगे आना होगा. शहर में पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है. लोगों को पानी के प्रति जागरूक होना होगा. अन्यथा आनेवाला समय बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना होगा.

Next Article

Exit mobile version