किडनी के रोगी सुरेश का इलाज करायेगी सरकार
सारठ : किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित सुरेश की अब जीने की आस जगने लगी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सुरेश के इलाज के लिए देवघर डीसी को निर्देश दिया हैं. मुख्यमंत्री की सक्रियता से अब सुरेश व उसके परिजनों की उम्मीद बंधी हैं. अब उसके इलाज के लिए जिला प्रशासन की ओर आर्थिक […]
सारठ : किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित सुरेश की अब जीने की आस जगने लगी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सुरेश के इलाज के लिए देवघर डीसी को निर्देश दिया हैं. मुख्यमंत्री की सक्रियता से अब सुरेश व उसके परिजनों की उम्मीद बंधी हैं. अब उसके इलाज के लिए जिला प्रशासन की ओर आर्थिक मदद मिल जायेगी. सारठ प्रखंड के मिश्राडीह गांव के सुरेश पंडित को पिछले दो वर्षों से किडनी की गंभीर बीमारी है. पैसे के अभाव में वह अपना इलाज नहीं करा पा रहा है.
घर के जेवरात व बर्तन बिक गये हैं. प्रभात खबर ने नौ फरवरी व 17 अप्रैल को सुरेश की व्यथा प्रकाशित की थी. हमारे एक सुधी पाठक शेखर सुमन मे मुख्यमंत्री को ट्विट कर सुरेश के इलाज के लिए मुख्यमंत्री से मदद का आग्रह किया था. इसके बाद मुख्यमंत्री जनसंवाद से पूरी जानकारी मांगी गयी थी. फिर गुरुवार सीएम ने डीसी देवघर को आर्थिक मदद देने का निर्देश देते हुए कहा कि पैसे के अभाव कोई झारखंडी इलाज से वंचित नहीं होगा.