जसीडीह थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के पास रेलवे पुल के समीप से 35 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के पास रेलवे पुल के समीप से 35 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश पुलिस ने बरामद की. मृतका की लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. अहले सुबह में ग्रामीणों ने उक्त लाश देखकर थाने को सूचित किया. सूचना पाकर एसडीपीओ दीपक पांडेय, जसीडीह […]
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के पास रेलवे पुल के समीप से 35 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश पुलिस ने बरामद की. मृतका की लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. अहले सुबह में ग्रामीणों ने उक्त लाश देखकर थाने को सूचित किया. सूचना पाकर एसडीपीओ दीपक पांडेय, जसीडीह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, एसआई नारद पासवान, एएसआई गगन मित्रा पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. ग्रामीणों से पूछताछ के बाद महिला की पहचान नहीं हो सकी. एसडीपीओ ने बताया कि मृतका के सिर व शरीर के कई भागों में गंभीर चोट के निशान हैं. आशंका है कि मृतका की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से लाश रेलवे लाइन के किनारे फेंकी गयी है. घटनास्थल के समीप उसकी तोड़ी हुई चूड़ियां भी फेंकी मिली है.