एक्सरे व अल्ट्रासाउंड सेंटर में लटका ताला

देवघर : सदर अस्पताल का अल्ट्रासाउंड सेंटर व एक्स-रे सेंटर बंद पड़ा हुआ है. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. सेंटर बंद रहने से मरीजों को प्राइवेट क्लिनिक में अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे कराना पड़ रहा है. वहीं गरीब व असहाय मरीज पैसे के अभाव में अल्ट्रासाउंड या एक्स-रे नहीं करा पर रहे है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2018 6:20 AM
देवघर : सदर अस्पताल का अल्ट्रासाउंड सेंटर व एक्स-रे सेंटर बंद पड़ा हुआ है. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. सेंटर बंद रहने से मरीजों को प्राइवेट क्लिनिक में अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे कराना पड़ रहा है. वहीं गरीब व असहाय मरीज पैसे के अभाव में अल्ट्रासाउंड या एक्स-रे नहीं करा पर रहे है. इस पर अस्पताल प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है. यह स्थिति शनिवार को भी देखी गयी.
देवघर प्रखंड के पुनासी भगवानपुर निवासी सात वर्षीय अजय कुमार का हाथ टूट गया था. वहीं देवघर विलियम्स टाउन निवासी आकांक्षा कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने इलाज के बाद उसे एक्स-रे कराने को कहा. अस्पताल का एक्स-रे सेंटर बंद होने के कारण परिजनों को परेशानी हुई. उन्हें निजी क्लिनिक जाने को मजबूर होना पड़ा.
इस दौरान परिजनों ने इसकी शिकायत सिविल सर्जन कृष्ण कुमार से की, तो उन्होंने इसकी जानकारी ली तथा अस्पताल के एक्स-रे व एसआरएल के कर्मियों को खरी-खोटी सुनाया. साथ ही दोनों केंद्र को जल्द से जल्द चालू करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि अल्ट्रासांउड व एक्स-रे की यह स्थिति रही, तो इसकी दूसरी व्यवस्था की जायेगी. इस पर सांसद व विधायक का ध्यान नहीं है.
एक सप्ताह से बंद पड़ा है अल्ट्रासाउंड, मरीज परेशान
सदर अस्पताल में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्र लगभग एक सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है, इस कारण गर्भवती समेत अन्य मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार अल्ट्रासाउंड के रेडियोलॉजिस्ट डॉ मनीष लाल तथा टेक्नीशियन तापस घोष छुट्टी पर है. वहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसकी वैकल्पिक व्यवस्था भी अब तक नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version