स्वीडन में तीन सौ धावकों को देवघर के आलोक ने पछाड़ा

देवघर : स्वीडन में स्वीडिस ग्रुप ऑफ कंट्रीज की ओर से आयोजित हाफ मैराथन जीत कर देवघर के आलोक भारद्वाज ने गोल्ड मेडल हासिल किया है. हाफ मैराथन में स्वीडन, डेनमार्क, नार्वे आदि देशों के लगभग तीन सौ धावकों ने हिस्सा लिया था. आलोक ने 21 किमी की हाफ मैराथन की स्पर्धा एक घंटा 40 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2018 3:10 AM
देवघर : स्वीडन में स्वीडिस ग्रुप ऑफ कंट्रीज की ओर से आयोजित हाफ मैराथन जीत कर देवघर के आलोक भारद्वाज ने गोल्ड मेडल हासिल किया है. हाफ मैराथन में स्वीडन, डेनमार्क, नार्वे आदि देशों के लगभग तीन सौ धावकों ने हिस्सा लिया था. आलोक ने 21 किमी की हाफ मैराथन की स्पर्धा एक घंटा 40 मिनट में तय कर पहला स्थान हासिल किया.
आलाेक ने बीआइटी मेसरा में इंजीनियरिंग कर सीएसइ कंप्यूटर साइंस में नौकरी करते हुए कैट निकाला. फिर आइआइएम लखनऊ में एमबीए भी किया. एमबीए पूरी होने के बाद आलोक ने बेंगलुरु में सेनडिस्क कंपनी में नौकरी की. फिर वह स्वीडन में नौकरी करने लगे. उनकी जीत पर पिता घनश्याम झा, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो डाॅ सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर, मंत्री निताय चांद झा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुणानंद झा, अरुण कुमार झा, पार्षद शैलजा देवी, डीएसए सचिव आशीष झा, सुरेशानंद झा, आजाद पाठक, श्याम झा, बाबू सोना श्रृंगारी, रवि खंडेलवाल, चेतराम श्रृंगारी, कमल झा, विनोद वर्मा, जय शंकर साह आदि ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version