देवघर : गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि धन्यवाद निशिकांत दुबे जी झारखंड की बीजेपी टीम ने हाल में हुए चुनाव में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. जिसका वर्णन मैंने आज भी किया था. झारखंड में नगर निकाय चुनाव में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन को लेकर प्रधानमंत्री ने खुशी जाहिर की है.
भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय दिया. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसदों के साथ नमो एप के जरिये चर्चा में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अनुभव को साझा करते हुए समझाया कि हमारे जैसे लाखों कार्यकर्ता को सामाजिक जीवन में किस प्रकार कार्य करना चाहिए. उसकी प्रेरणा दी है. सांसद डॉ निशिकांत ने रिट्वीट कर कहा कि हम जैसे पार्टी के सिपहसालारों को इतनी तवज्जो और प्रेरणा देने की लिए आपका कोटि-कोटि धन्यवाद.
‘प्रधानमंत्री द्वारा ट्वीट किये जाने से कार्यकर्ताओं को काफी हौसला मिलता है. विकास कार्यों को नये उत्साह के साथ करते हैं.’
– डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा