यातायात नियमों का पालन नहीं करना सड़क दुर्घटना की बड़ी वजह

देवघर : सड़क सुरक्षा सप्ताह तहत सोमवार को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा थीम को लेकर जागरूकता को रथ रवाना किया. इस रथ के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जायेगा. डीसी ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के एलइडी जागरूकता रथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 4:36 AM
देवघर : सड़क सुरक्षा सप्ताह तहत सोमवार को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा थीम को लेकर जागरूकता को रथ रवाना किया. इस रथ के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जायेगा. डीसी ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के एलइडी जागरूकता रथ के माध्यम से शहर के मुख्य चौराहों, सड़कों व राष्ट्रीय मार्ग पर सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रचार-प्रसार का कार्य किया जायेगा. साथ ही उस उस मार्ग से आने-जाने वाले वाहन चालकों को जागरूक किया जायेगा.
शहर के मुख्य जगहों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाकर ऑडियो, वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के दौरान होनी वाली क्षति को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सुरक्षित जीवन के लिए ड्राइविंग के वक्त यातायात नियमों का पालन करें. इससे दुर्घटना की संभावना कम होगी.
इसके अलावा लोगों को बायीं ओर चलने, पैदल चलने वालों जेब्रा क्रॉसिंग पार करने देने, ड्राइविंग के वक्त हेलमेट पहनने, शराब पीकर ड्राइविंग नहीं करने, ड्राइविंग के दौरान फोन का इस्तेमाल नहीं करने आदि की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि शहर में फिलहाल सड़कों का चौड़ीकरण, रोड डिवाइडर व स्पीड ब्रेकर समेत कई अन्य कार्य चल रहा है. फिर भी यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. मौके पर सिविल सर्जन कृष्ण कुमार, कार्यालक दंडाधिकारी देवलाल उरांव, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सड़क सुरक्षा के रविश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.
सड़क सुरक्षा के तहत निर्धारित कार्यक्रम
मंगलवार की सुबह शहर के सभी पेट्रोल पंप व विद्यालयों में, बुधवार को जिला नियंत्रण कार्यालय समक्ष जागरूकता अभियान, काउंसेलिंग व स्वास्थ्य कैंप, गुरुवार को जिले भर के उच्च विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम, शुक्रवार को सूचना भवन के सभागार में उच्च विद्यालय के छात्रों के बीच स्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिता, शनिवार को वाहनों की जांच व अंतिम दिन 30 अप्रैल को समाहरणालय से वीआइपी चौक के रास्ते बरमसिया दुर्गा मंदिर तक पैदल मार्च कर पैम्फलेट का वितरण कर लोगों को जागरूक किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version